Categories: Crime

वाराणसी – मुठभेड़ में नई सड़क का कुख्यात इनमिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

तारिक आज़मी

वाराणसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही वाराणसी पुलिस की कार्यवाही में आज क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा 25 हज़ार का इनमिया शाहनवाज़ उर्फ भटू से आज फुलवरिया में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में इनमिया बदमाश शाहनवाज़ उर्फ भटू पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाश वाराणसी के चेतगंज थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित था और पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।

गिरफ्तारी के सम्बंध में प्राप्त समाचार के अनुसार हत्या का प्रयास में दर्ज मुकदमे में चेतगंज प्रभारी अजीत मिश्रा और उनकी टीम द्वारा लगातार भटू की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। इस क्रम में चेतगंज प्रभारी अजीत मिश्रा द्वारा स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुवे भटू के संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। गिरफ्तारी से बचने हेतु शाहनवाज़ उर्फ भटू लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसी दरमियान आज पुलिस को ज़रिये मुखबिर सूचना मिली कि एक इनमिया बदमाश कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके में आने वाला है। सूचना पर विश्वास कर क्राइम ब्रांच वाराणसी और कैंट पुलिस ने फुलवरिया में घेरे बंदी कर अपराधी का इंतज़ार करने लगे।

इसी बीच सामने से घेरेबंदी कर खड़ी पुलिस को शाहनवाज़ उर्फ भटू आता दिखाई दिया। पुलिस ने जैसे ही उसको रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायर झोंक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुवे शाहनवाज़ उर्फ भटू को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से .32 बोर की एक पिस्टल, पांच कारतूस और खोखा तथा एक मोटरसायकल बरामद हुई है। बताते चले कि इसी सप्ताह भटू ने गोली चला कर नई सड़क इलाके ने अपनी दहशत कायम किया था। इस गोली कांड में तारिक नामक एक युवक घायल हुआ था जिसका इलाज चल रहा है। भटू का एक अन्य भाई अल्ताफ भी इलाके का कुख्यात है और आम जनता उसको अल्ताफ गुंडा नाम से पुकारती है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा …..

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago