अनुपम राज
वाराणसी: वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाथ से लिखे पत्र द्वारा मिली धमकी के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था बढ़ा दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। संकटमोचन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत विशंभर नाथ मिश्रा ने बताया, “मुझे मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पत्र भी पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आनंद कुलकर्णी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, “सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। मामले से जुड़ी हर चीज की जांच की जा रही है। हैंड राइटिंग विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है।” एसएसपी कुलकर्णी ने बताया, “हो सकता है कि यह किसी को फंसाने के लिए भी किया गया हो क्योंकि पत्र लिखने वाले का नाम भी उस पर अंकित है। हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।” ज्ञात हो कि संकटमोचन मंदिर में 2006 में भी बम बिस्फोट हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे। 2010 में भी यहां पर धमाके की कोशिश की गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर मुस्तैद किया है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…