Categories: Jammu & Kashmir

हैदर फिल्‍म में शाहिद कपूर के साथ नजर आया कश्‍मीरी युवा बन गया था लश्‍कर का आतंकी, एनकाउंटर में हुआ ढेर

 गौरव जैन

9 दिसंबर को जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे और इन आतंकियों में एक जहां बॉलीवुड में काम कर चुका एक्‍टर था तो एक कक्षा नौं में पढ़ने वाला किशोर।

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आ चुके साकिब अली मुख्‍यधारा से हटकर आतंकवाद से जुड़ गया था। रविवार को बांदीपोर के हाजिन में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जो आतंकी मारे गए थे उनकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के तौर पर हुई थी। यह मुठभेड़ करीब 18 घंटे तक चली थी।

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साकिब और नौंवी कक्षा में पढ़ने वाला दूसरा छात्र 31 अगस्‍त से घर से गायब हो गए थे। थिएटर आर्टिस्‍ट बिलाल के परिवार वालों को जब तक यह पता लगता कि उनका बेटा आतंकी बन गया है, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

बिलाल के परिवार ने अपने लाड़ले की घर वापसी के लिए कई प्रयास किए। मां ने अपने बेटे की हिफाजत के लिए एक मौलवी से ताबीज तक बनवाया था। लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। बिलाल के मामा ने मीडिया से बात की और बताया कि करीब एक माह से ज्‍यादा तक उन्‍होंने हर हिस्‍से में घर के चिराग को तलाशा और उसका कुछ पता नहीं चल सका।

बिलाल के परिवारवालों को पता नहीं चलता कि उनका बेटा एनकाउंटर में मारा गया है अगर लोग एनकाउंटर वाली जगह को देखने नहीं जाते। दोनों लड़कों की मौत के बाद कश्‍मीर घाटी में गुस्‍सा और दुख की स्थिति है। यहां पर लोग न सिर्फ आतंकी संगठनों से नाराज हैं बल्कि वे सुरक्षाबलों से भी खासे खफा हैं। उनका कहना है कि सुरक्षाबलों को किशोर और नाबालिगों को एनकाउंटर में नहीं मारना चाहिए।

aftab farooqui

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

51 mins ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

58 mins ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

1 hour ago