Categories: Religion

क्रिसमस पर जश्न की बयार, चर्चो में गूंजे कैरल सांग

तारिक खान 

प्रयागराज : क्रिसमस के मौके पर नगर में जश्न का माहौल रहा। मंगलवार सुबह लोगों के चर्च पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। आकर्षक परिधान में सजे बच्चें, युवा, महिलाएं, पुरुष और बूढ़े सभी हाथों में उपहार लेकर चर्च पहुंचे। वहां आराध्य प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस पर प्रार्थना कर एक-दूसरे को बधाई दी। प्रोटेस्टेंट व कैथलिक चर्चो में अलग-अलग समय पर प्रार्थना हुई। यहां प्रभु के यीशु के जन्म की प्रार्थना कर कैंडल लाइट सर्विस की।

प्रोटेस्टेंट मसीही समुदाय के लोगों ने आल सेंट कैथड्रिल चर्च में प्रार्थना की। बिशप पीटर बलदेव ने बाइबिल के लूका के दूसरे अध्याय का पाठ कर लोगों को प्रभु यीशु का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रभु का जन्म होने के बाद उन्हें देखने के लिए ज्योतिषी चरनी में पहुंचते हैं। वहां प्रभु को कपड़े में लिपटा देखने के बाद वह लौटकर लोगों को बताते हैं कि यह बालक लोगों को मानवता की राह पर ले जाएगा।

इसके ‘खिल उठी कली कली, आज आया है मसीह’ आदि का सामूहिक गायन हुआ। म्योराबाद चर्च के पादरी प्रवीन मैसी ने बाइबिल का पाठ कर लोगों को यीशु का संदेश दिया। जबकि कैथलिक मसीहियों ने आलसेंट कैथड्रिल चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंचे। यहां बिशप डॉ. राफी मंजली ने बाइबिल का पाठ कराकर लोगों प्रभु यीशु के जन्म की जानकारी दी। इसके बाद कैरल गायन कर लोगों ने यीशु के जन्म की खुशियां मनाई।

सेंट पॉल चर्च, लाल गिरजाघर, कैथोडिस्ट चर्च, होली ट्रिनिटी चर्च, कटरा चर्च, यमुना चर्च, यूनियन चर्च, चौक चर्च में पादरी द्वारा बाइबिल का पाठ किया गया। भक्तों ने प्रभु यीशु के संदेश को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद सबने यीशु के जन्म की खुशियां मनाई और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। झांकियों ने किया मोहित :

क्रिसमस के पावन अवसर पर चर्चो में प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर सजी झांकियों ने लोगों को मोहित किया। हर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म, उनके उद्देश्य, कार्यो, उन्हें दी गई प्रताड़ना व क्रूस पर चढ़ने से संबंधित झांकियां सजाई गई, जिसने सबको मोहित किया। इसके जरिए लोगों को प्रभु यीशु द्वारा दिए गए मानवता के संदेश से अवगत कराने का सफल प्रयास किया गया। दिन भर चला बधाई का सिलसिला :

क्रिसमस के पावन अवसर पर बधाई देने का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। हर समुदाय के लोगों ने अपने मसीही मित्रों फोन से बात करके और ‘हैपी क्रिसमस’ का मैसेज भेजा। वहीं वाट्सएप, ट्यूटर, फेसबुक के जरिए भी बधाई दी। क्रिसमस मेला में सजी झांकियां :

सेंट जोसफ कालेज में तीन दिवसीय क्रिसमस मेला मंगलवार से शुरू हुआ। मेले का विधिवत उद्घाटन बशप राफी मंजरी ने फीता काट कर किया। आयोजन के पहले दिन सेंट जोसफ कालेज मैदान में नगरवासियों की भीड़ उमड़ी। खाने-पीने के स्टाल पर युवाओं का जमावड़ा रहा। कॉलेज पूरी तरह से क्रिसमस के रंग-बिरंगे, आकर्षक सजावट से जगमगा उठा। अनेक आकर्षक झाकियों के साथ-साथ झूले और तरह-तरह के खाने, खिलौने की दुकानें भी सजी रहीं। मेले में कूपन के लिए लकी ड्रा भी निकाला गया। लोगों ने मन भर कर खरीदारी की। प्रधानाचार्य फादर रॉल्फी डिसूजा ने कहा के क्रिसमस मानवता का पर्व है। जो हमारे जीवन में आशा का संदेश लेकर आता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या जोसफ सगानाथन सेंट मेरीज नर्सरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सिस्टर मनीषा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। बच्चों ने बिखेरा जलवा :

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर दिव्यांग बच्चों ने भी अपने जलवे बिखेरे। कान्वेंट स्कूल उड़ान में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने जिंगल बेल्स गीत गाकर हर किसी का मन मोह लिया। ‘द ब्लेजन’ संस्था की ओर से डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म, सेरेबल पालसी व अन्य तरह के दिव्यांग लड़के-लड़कियों के लिए क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बच्चों ने भक्ति और उल्लास के साथ मनाया इसे मनाया। अध्यापिका गरिमा सिन्हा के मुताबिक, बच्चों को क्रिसमस कैप बांट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पुरस्कार बांटे गए।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

4 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago