Categories: BalliaUP

एनसीसी के बच्चो ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक

मुकेश यादव

बेल्थरा तहसील क्षेत्र देवेन्द्र पी जी कालेज विद्यालय में आज एनसीसी 2/6 90 यूपी बटालियन बलिया कैडिट के छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों के द्वारा विद्यालय परिसर के चारों तरफ साफ सफाई किया गया और रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और बच्चों को परेड भी सिखाया गया तथा एनसीसी एएनओ डॉ हरे राम सिंह द्वारा स्वच्छता से होने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया

स्वच्छता केवल एक अभियान ही नहीं है अपितू अपने जीवन में अमल की चीज है यदि व्यक्ति जीवन में स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण स्थान देता है तो व्यक्ति का जीवन स्वयं में और सुंदर बन जाता है जैसे वस्त्र रहने का स्थान आप जहां रहते हो उसके इर्द-गिर्द कि साफ सफाई तथा स्वच्छता अपने मन में भी हो अपने मन की शुद्धता से ही हम अपने अगल-बगल की साफ सफाई कर सकेंगे तथा किसी को साफ सफाई करने पर जोर दे सकेंगे

इस क्रम में सिनियर कमांडो रवि प्रकाश व सकेंड कमांडो अमित कुमार ने स्वक्षता को ध्यान में रखते हुए अपने कैडेटो से कहा की हम फौजियों का जीवन स्वच्छता और शुद्धता तथा अनुशासित जीवन ही होता है इसलिए हम आप लोगों से बस यही कहेंगे कि जीवन में अनुशासन और शुद्धता पर ध्यान दें कार्यक्रम में सौरभ सिंह हिमनहु सिंह रामबदन सुनीता यादव सपना गुप्ता मोना सिंह सिमरन अमृता मौर्य यदि लोग उपस्थित रहे

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

15 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

15 hours ago