उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। बरनवाल समाज के रविशंकर बरनवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यौधेय गणराज्य के प्रवर्तक व हमारे जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिवरन बरनवाल वैश्य समुदाय के आदि पुरुष हैं। विभिन्न इतिहासकारों के अनुसार इनका कार्यकाल महाराजा अग्रसेन से पांच पीढ़ी पहले माना जाता है। महाराजा अहिवरन जी का कार्य क्षेत्र स्व0 राहुल संस्कृत्यायन की पुस्तक ‘‘जय यौधेय’’ स्व0 राजा लक्ष्मण सिंह डिप्टी कलेक्टर बुलन्द शहर व आईने अकबरी आदि के अनुसार यौधेय गणराज्य था, जिसका दूसरा नाम ‘‘बरन’’ जनपद रहा। इसे मुस्लिम शासकों ने बुलन्द शहर नाम दिया। इस जनपद की सदर तहसील को आज भी ‘‘बरन तहसील’’ के नाम से लिखा जाता है। हमारी उत्पत्ति (यौधेय गणराज्य) बुलन्द शहर से मानी जाती है। हमें गर्व है कि आज हम उनकी जयन्ती मना रहे हैं। हमें उनके पद चिन्हों पर चलनी चाहिए। बुधवार को स्थानीय बरनवाल सेवा समिति की ओर से स्थानीय नगर के बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में आयोजित महाराजा अहिवरन जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि बरनवाल बोल रहे थे।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक ओमप्रकाश बरनवाल, मोहन जी बरनवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जी, कोषाध्यक्ष कृष्णा जी, प्रबन्धक रामविलास बरनवाल, अनिरुद्ध जी, योगेश्वर जी पप्पू, ठाकुर प्रसाद, मुरली बाबू, राजेन्द्र जी मिल वाले, संजय बरनवाल, लल्लन बरनवाल, सुरेश कुमार बरनवाल आदि सहित महिलायें व बच्चे मौजूद रहे। समारोह का संचालन संदीप बरनवाल ने किया।
बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय बरनवाल सेवा समिति की ओर से स्थानीय नगर के बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में आयोजित महाराजा अहिवरन जयन्ती समारोह में बरनवाल जाति के बच्चों ने विभिन्न राज्यों पर आधारित पहनावे का साज-सज्जा, रामकृष्ण की झांकी, देश रंगीला गीत, डांस, हस्तकला प्रदर्शनी, अहिवरन जयन्ती आरती, पोयम, कहानी, हास्य ब्यंग, चुटकुले आदि प्रस्तुत किया।
जिसमें चश्में का गणित नामक लघु नाटक चर्चा का विषय बना रहा। इस समारोह में मुख्य रुप से अनुष्का बरनवाल, अरनव बरनवाल, नेहसा, पलक, पीहू, सेरी बरनवाल, कली, आयुष, बालेश्वर, इस्विता, कान्हा, काब्या, निशा, श्रेया, सानिया, ईशा, व कलस आदि ने अपना-अपना मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…