प्रदीप दुबे विक्की
भदोही. गोपीगंज थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव मे शनिवार को बुनकर कार्ड बनवाने के दौरान हुई मारपीट के दौरान मनबढ लोगो द्वारा महिला को अर्द्ध नग्न कर पिटाई की घटना से पीड़ित परिवार जहा दहशत मे है वही गांव मे आक्रोश व्याप्त है। पैसे के अभाव मे इलाज न हो पाने की जानकारी पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी पति पत्नी का बयान लेने के बाद उनके घर के टूटे दरवाजे आदि का निरीक्षण किया। इस मामले मे लीपापोती व लापरवाही करने के आरोप मे प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव को जहा लाइन हाजिर कर दिया गया वही एक आरोपी लालचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार रैपुरी गांव मे शनिवार को कौशल मिशन के तहत एक संस्था के लोग बिना किसी सूचना के बुनकर कार्ड बनाने के लिए गये थे। कार्ड बनवाने के दौरान गांव निवासी दिनानाथ यादव व उनकी पत्नी मनीषा भी गई थी। इस बीच गांव के पद मे जेठ के नाते पास मे पहुच गये व्यक्ति को मनीषा ने बगल से हटने के लिए कह दिया। इसी बात से नाराज होकर उसके साथ बदसलूकी पर उतर गये पति दीनानाथ जब इसका विरोध किया तो उससे कहा सुनी और मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद लोगो ने उस समय तो हटा बढा दिया।
इसके बाद महिला का पति जब काम पर चला गया तो पहुचे मनबढ परिवार के लोग उसका दरवाजा तोड़ महिला को बाहर खीच लिया, वह बचने के लिए भागने लगी तो उसकी साड़ी खीच कर अर्द्ध नग्न कर पिटाई करने लगे। महिला आबरू बचाने के लिए दूसरे के घर मे घुस गई। इस अमानवीय घटना से आक्रोशित गांव के लोग जुटने लगे तो वे लोग धमकी देते हुए चले गये। इस बीच जानकारी पर हंड्रेड पुलिस पहुच गयी। मामला गोपीगंज थाने पहुचने पर पुलिस केवल मारपीट की घटना मानते हुए दोनों पक्ष का मुआयना करा प्राथमिकी दर्ज कर ली।
इस बीच अर्द्ध नग्न घायल महिला का विडियो वायरल होते ही आला अधिकारियों की संञान मे जब मामला आ गया तो गम्भीरता को देखते हुए मारपीट की रिपोर्ट मे धारा बढा कर लाल चंद, प्रदीप कुमार, रिंकू व राजधर के खिलाफ 354बी, 323. 504. 427 मे मुकदमा दर्ज कर लालचंद को गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से इलाज के अभाव मे घर पर पड़ी कराह रही थी। इस बीच पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र पीड़ित परिवार के साथ गांव वालों से घटना की जानकारी ली। कार्रवाई का भरोसा देते हुए महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले आए। घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…