प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज(भदोही) जिले की गोपीगंज कोतवाली शायद भदोही पुलिस के लिये एक बुरा ग्रह ही साबित हो रही है। क्योंकि यह कोतवाली हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बनी रहती है और भदोही पुलिस के बदनामी का कारण बनती है। ऐसा ही मामला एक बार फिर गोपीगंज कोतवाली में चर्चित हो रहा है, जिसमें दबंगों ने एक गरीब महिला को उसके घर में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिये और उसे अर्धनग्न कर दिया, उसकी बेज्जती की गयी, इसके बाद महिला को घसीट—घसीट कर पीटा गया। मामला जब कोतवाली पहुंचा तो वर्तमान कोतवाली प्रभारी दबंगों के बचाव में उतर आये और दबंगों को बचाने की जुगत में भिड़ गये। हालात यह हैं कि जिले के उच्चाधिकारी भी अब सही जवाब देने से कतरा रहे हैं।
घटना शनिवार को दोपहर 2:00 बजे की है जब गाँव मे कालीन का कार्ड बनवाने विवाहिता गई थी और गांव का ही एक युवक विवाहिता के सीने पर गलत नीयत से हाथ लगा दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने गाली देना शुरू कर दिया जिसकी। घटना की जानकारी होते ही महिला का पति भी पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और हाथापाई भी हुई। तत्पश्चात ग्राम वासियों के बीच बचाव के बाद महिला वापस अपने घर चली गई और उसका पति मजदूरी करने चला गया।
पीड़िता का आरोप है कि वह घर में दरवाजा बंद करके टीवी देख रही थी। उसी समय गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा संख्या में लोग घर के अंदर दरवाजा को तोड़कर घुस गए और विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी करते हुए निर्वस्त्र करके घर के बाहर घसीट घसीट कर मारपीट कर घायल कर दिये । जिसकी सूचना मिलने पर पति के पहुंचने पर दबंगों द्वारा उसके पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पति का आरोप है कि गोपीगंज थाना पहुंचने के बाद तहरीर को मारपीट में बदल दिया गया । वहीं गोपीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा मामले में बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मुकदमा कायम कर लिया गया है वहीं इस मामले में जिले के उच्चाधिकारियों भी सही जवाब देने से कतरा रहे हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…