Categories: UP

कबाड़ व्यवसायी के 03 फर्मों पर छापेमारी में 17 लाख 50 हजार का जुर्माना

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही) औराई कोतवाली क्षेत्र के उपरौठ और महथुआ गांव में कबाड़ व्यवसाई की 3 फर्मो पर शुक्रवार को वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया।जाँच टीम ने व्यापारी पर 17 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही फर्मो के कागजात जांच के लिए जब्त कर लिए। शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे SIB की 5 सदस्यीय टीम ने उपरौठ व महथुआ में छापेमारी की।

इस दौरान कबाड़ व्यवसाई संतोष जायसवाल और उसके कुनबे की तीन फर्मो की जांच करने पर पता चला कि व्यापारी ने एक करोड़ का माल सप्लाई किया था, लेकिन ई-वे बिल डाउनलोड करने के बाद जनवरी से लेकर अब तक कोई टैक्स जमा नहीं किया। वह ई-वे बिल के माध्यम से माल सप्लाई करता था।वाणिज्यकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर मिर्जापुर ओपी सिंह की अगुवाई में पहुंची छापेमारी टीम ने वाणिज्यकर चोरी के मामले में व्यापारी पर 17 लाख 50 हजार का जुर्माना ठोका, इनमें से 6 लाख रूपये तो तत्काल वसूल किए गए, जबकि शेष रकम आज देने के लिए कहा गया था।जिस पर असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आज 5 लाख रूपये जमा करवाये गए हैं अतिरिक्त 6 लाख 50 हजार रूपये जमा करने हेतु 2 दिन का समय दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

11 hours ago