रंजीत कुशवाहा
भिंड (मध्यप्रदेश). भिंड शहर में अमृत व जलप्रदाय योजना में बड़े प्लान मिलने के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पालिका के ढीले रवैए पर नकेल कसना शुरू कर दी है। अगले 2 सालों में पानी का उपयोग करने वाले हर घर की मॉनिटरिंग के लिए जल मीटर लगाने होंगे। जलकर की राशि की 100 प्रतिशत वसूली करना होगी। ऐसा नहीं होने पर शासन नपा को अनुदान देना बंद कर देगा।
हर 2 साल में खर्च का मूल्यांकन कर नपा जलकर राशि को बढ़ा सकती है। शहर में अभी 8 टंकी और 51 बोरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। वर्तमान में उपभोक्ता 40 रुपए हर महीने के हिसाब से बिल जमा कर रहा है। साल में नपा महज 80 से 90 लाख वसूली ही कर पाती है। ऐसे में शहरवासियों पर नगरपालिका का करीब 4 करोड़ 50 लाख से अधिक रुपए बकाया है। जलप्रदाय व्यवस्था को सभी घरों में मीटर लगाने के प्लान में नल कनेक्शन को लेकर नए नियम लागू करने होंगे। इसमें नल कनेक्शन गेट के साथ मकानों की साइज, उपयोग के प्रयोजन के आधार पर मिलेंगे। इसके लिए छह अलग कैटेगरी में आवेदन होंगे।
इसके प्रभार निम्नवत होंगे
इनका कहना है
अमृत सहित अन्य बड़ी योजनाएं आने के लिए जलप्रबंधन सिस्टम को अपडेट करना जरूरी हो गया है। आने वाले समय मे चंबल का पानी, नए फिल्टर प्लांट का संचालन सहित बढ़ते शहर की जरूरत पूरी करने वाला जलप्रबंधन काफी खर्चीला होगा। इसके लिए वसूली पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। मीटर लगाने की योजना पर जल्द काम शुरू करेंगे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…