Categories: Crime

आनलाईन धोखाधड़ी करने वाले 5 जालसाज़ गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलधरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 291/18 धारा 66 आईटी एक्ट के अनावरण हेतु साइबर/स्वाट टीम व थाना हलधरपुर पुलिस को लगाया गया था कि उसी क्रम में उक्त पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.12.18 को पुराने अस्पताल के पास कुछ व्यक्ति बैठे हुये हैं तथा अपने बीच कई सामान रखे हुये हैं जो बेंचकर भागने के फिराक में हैं,

इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 05 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे से, 06 मोबाईलफोन, 16 एटीएम कार्ड, लियो एलईडी टीवी, वाटर प्यूरीफायर मशीन, फिनिक्स होम थिऐटर, एच0पी0 प्रिन्टर, 02 कलाई घड़ी, टाटा स्काई सेट आफ बाक्स व टूल बाक्स बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर व वाराणसी जैसे शहरों में बैंक के एटीएम सेंटरों पर जाकर एटीएम कार्ड हेराफेरी करके बदल लेते हैं या फिर एटीएम कार्ड प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का 16 अंको वाला नम्बर व पासवर्ड नोट कर लेते हैं और उनके माध्यम से आनलाईन खरीददारी तथा आईआरसीटी के मंहगे टिकट बुक कर उन्हे बाद में कैंसिल कर नगद रुपये प्राप्त कर लेते हैं, इसके अलावा अमेजन व अन्य कंपनियों से आनलाईन बुकिंग कर सामान खरीद लेते हैं इन समानों को बेचकर रुपया आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। उक्त सामान भी आनलाईन जालसाजी कर खरीदा गया है जिसे आज बेचने के लिये यहां लेकर आये थे तथा आने वाले ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. अरविन्द चौहान पुत्र विजय निवासी जमालपुर बुलंद थाना हलधरपुर मऊ।
2. अमरनाथ चौहान पुत्र रामजीवन निवासी खुटहन ओराई थाना भुड़कुआ गाजीपुर।
3. मुकेश चौहान पुत्र चतुर्भुज निवासी जमालपुर बुलंद थाना हलधरपुर मऊ।
4. आकाश चौहान पुत्र रामनिवास निवासी चंनवाल थाना नगरा बलिया।
5. आशुतोष पुत्र रामदेव निवासी मंडा थाना रसड़ा बलिया।

अभियुक्त अरविन्द चौहान गिरोह का गैंगलीडर है जो मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में रहता है जिसे गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा एटीएम कार्ड/पिन नम्बरों को उपलब्ध कराया जाता है और वहीं से आनलाईन फ्राड का संचालन करता है। उक्त अभियुक्त जालसाजी में थाना घोसी से वर्ष 2015-16 में जेल जा चुका है जो करीब 11 माह जेल में रहा है।

बरामदगी-
1. 06 मोबाईलफोन।
2. 16 एटीएम कार्ड।
3. लियो एलईडी टीवी।
4. वाटर प्यूरी फायर मशीन।
5. फिनिक्स होम थिऐटर।
6. एच0पी0 प्रिन्टर।
7. टाटा स्काई सेट आफ बाक्स।
8. टूल बाक्स।
9. 02 कलाई घड़ी।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-

उ0नि0 बी.के. सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, उ0नि0 अमित मिश्रा, उ0नि0 सेनापति सिंह, हे0का0 जवाहर लाल सरोज, का0 अजय कुमार यादव, का0 सुशील कुमार, का0 विवेक कुमार पाण्डेय, का0 शैलेन्द्र कन्नौजिया, का0 सुधेन्दु दिक्षित, का0 मानसिंह, का0 राम प्रवेश मद्देशिया, आरक्षी चालक शत्रुधन, आ0 नीरज शर्मा।  उ0नि0 विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष हलधरपुर, उ0नि0 संतोष यादव, आ0 संजय यादव, प्रभाकर यादव, विनोद यादव।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर द्वारा उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

20 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

20 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

20 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago