Categories: CrimeMauUP

पुलिस मुठभेड़ में 03 अर्न्तजनपदीय शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

सुल्तानपुर. अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट प्रथम व थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब कल दिनांक 23.12.18 के सायं दोनों टीमें सुग्गी चौरी चौराहे पर मौजूद थे कि उसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन असलहा तस्कर भारी मात्रा में असलहा व कारतूस लेकर ग्राम विन्टोलिया बरहज घाट होते हुये देवरिया जाने वाले हैं अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं,

इस सूचना पर विश्वास कर दोनों टीमें अपराधियों के आने वाले रास्ते पर गाढ़बन्दी/घेराबंदी कर आने वाले अपराधियों का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने के इशारे पर उक्त तीनों मोटरसाईकिल सवार गाड़ी मोड़कर भागना चाहे कि बालू में फिसलकर गिर गये तथा उठकर पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त तीनों को घेरकर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. मुबारक पुत्र स्व0 सहमद निवासी फरही रामपुर थाना मधुबन मऊ।
2. मो0 हुरैर पुत्र मो0 सलाम निवासी उपरोक्त।
3. रामविनय शर्मा पुत्र नेबूलाल निवासी मतऊ का पूरा थाना उभांव जनपद बलिया।

वांछित अभियुक्त-

1. मो0 सलाम पुत्र स्व0 जाहिद निवासी फरही रामपुर थाना मधुबन मऊ।

बरामदगी-

1. 03 एसबीबीएल गन 12 बोर।
2. 01 रायफल 315 बोर।
3. 01 पिस्टल 32 बोर।
4. 01 रिवाल्वर 38 बोर।
5. 05 तमंचा (315 बोर)।
6. 02 तमंचा (312 बोर)।
7. 11 जिंदा/मिस/खोखा कारतूस (315/12बोर)।
8. चोरी की 01 मोटरसाईकिल (यूपी 54 X 5241)।

उक्त बरामद चोरी की टीवीएस मोटरसाइकिल थाना मधुबन क्षेत्रान्तर्गत चोरी के अभियोग में कनेक्ट हुयी है। उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago