फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। दिन ब्रहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा एक शातिर बीस हजार के इनामिया बदमाश को धर दबोचा ।जिसमें पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध अस्लहा के साथ कारतूस भी बरामद किये हैं। जिस पर भारी मात्रा में गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं और पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश भी थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात पलिया प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ल को सूचना मिली कि एक इनामिया बदमाश बल्लीपुर चौराहे पर मौजूद है जिसकी सूचना मिलने पर दीपक शुक्ल मय फोर्स के साथ बल्लीपुर तिराहे पर पहुंच गये जहां पर उन्होने मुठभेड़ के दौरान बीस हजार के इनामिया बदमाश मझहर पुत्र इस्माइल निवासी बल्लीपुर गदनियां थाना निघासन को गिरफ्तार कर लिया।
छानबीन के दौरान बरमाश के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया. पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद में कई अपराध पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना पलिया के मु0अ0सं0 445/18 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहा था। जिसके विरुद्ध 20,000 रुपये का ईनाम भी घोषित था इसके साथ साथ बदमाश पर तेरह मुकदमे जिसमें आर्मस एक्ट,लूटपाट तीन सौ सात जैसे गंभीर धाराओं पर मुकदमें दर्ज हैं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ल थाना पलिया जनपद खीरी,उ0नि0 कमलेश कुमार थाना पलिया जनपद खीरी,उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना पलिया जनपद खीरी,उ0नि0 मो0 अनीश थाना पलिया जनपद खीरी,हे0का0 राजेश कुमार सिंह थाना पलिया जनपद खीरी,हे0का0 राजेश्वर सिंह थाना पलिया जनपद खीरी शामिल रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…