Categories: CrimeMauUP

हाईटेक चोर – नगदी के साथ उठा ले गया सीसीटीवी का डीवीआर और सीपीयू

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ: घोसी नगर कर करीमुद्दीनपुर मोहल्ला के मदरसा समसुल उलूम के भवन में स्थित इजहार केराना स्टोर के शटर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्री में गल्ले में रखा नगद सहित दुकान में लगे सीसीटीवी का हार्डडिस्क, सीपीयू को अपने साथ लेते गए।इस को लेकर पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी दिया है।

नगर के मधुबन रोड करीमुद्दीनपुर मोहल्ला में मदरसा समसुल उलूम के भवन में स्थित दुकानों में करीमुद्दीनपुर निवासी इजहार की केराने की दुकान है।शनिवार को प्रतिदिन की भांति दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए।रविवार की सुबह लोगो ने इजहार की दुकान के दो शटर में से पूरब की शटर का सेंटर ताला लॉक सहित टूटा देख कर दुकान दार को सूचना दिया।दुकान दार इजहार ने इस कि सूचना 100नम्बर पुलिस को दिया।मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया।इसके बाद सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया।दुकानदार इजहार ने बताया कि चोर शटर का ताला तोड़ कर दुकान के गल्ले में रखा 20हजार के लगभग नगद के साथ दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का सीपीयू को दीवाल से उखाड़ कर साथ लेते गए।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

18 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

18 hours ago