आफताब फारुकी
बिजनौर. उधार दिये पैसे को वापस मांगना और हक इन्साफ के खातिर महिला से अवैध संबंधो का विरोध करना शायद इमाम साहब को महंगा पड़ गया। उनका कत्ल भी उसी ने कर डाला जो अक्सर उनके पीछे नमाज़ पढता था। घटना करीब एक सप्ताह पूर्व पूरनपुर नंगला की है। जहा एक मस्जिद के इमाम की हत्या हो गई थी। इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी मस्जिद के नीचे डॉक्टर की दुकान करता था। इमाम द्वारा उधार दिए गए रुपए की मांग और एक महिला से अवैध सम्बन्ध का विरोध करने पर आरोपी ने इमाम की हत्या की थी।
इमाम नूर आलम अपनी बीमारी के इलाज के लिए डॉ आरिफ से दवाई लेते रहते थे। साथ ही कुछ दिनों पूर्व इमाम ने आरिफ को 60 हज़ार रुपये उधार भी दिए थे। करीब दो माह पूर्व फरवरी में इमाम की शादी के चलते वह डॉक्टर से अपने रुपयों की मांग कर रहा था। इसके अतिरिक्त आरोपी डॉक्टर के एक महिला से अवैध सम्बन्धो की जानकारी इमाम को होने पर वह इसका विरोध करते थे तथा ऐसा करने से मना करते थे, जोकि डॉ को ठीक नही लगता था। घटना वाले दिन मस्जिद में ऊपर बने कमरे में इमाम और डॉक्टर में उधार के रुपए मांगने और महिला के साथ अवैध सम्बन्धो का विरोध करने पर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद इमाम नूर आलम ने डॉ आरिफ को तमाचा मार दिया था। जिससे गुस्साए डॉ आरिफ ने वहां रखा पांच किलो का सिलेंडर इमाम के सिर में मार दिया था। जिससे वह अचेत हो गए। इसके बाद डॉ आरिफ नीचे आ गया। लेकिन होश आने पर भेद खुलने के डर से वह दोबारा उस कमरे में पहुँचा और इमाम का एक कपड़े से गला घोंट दिया।
इसके बाद सुबह के समय उसने हत्या होने का शोर मचा दिया। घटना के बाद से वह परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ साथ रहा। शक के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। प्रभारी एसपी के अनुसार आरोपी आरिफ को हिरासत में ले लिया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त किया गया सिलेंडर भी कब्जे में ले लिया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह, दौलतपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबिल संदीप कुमार एवं योगेश कुमार आदि शामिल रहे।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…