प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर(भदोही) पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देश पर मोबाइल छीनने की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गोपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोबाइल लूटने वाले अंतर्जनपदीय चार सदस्यों का भंडाफोड़ करने के साथ-साथ 19 मोबाइलों सहित एक मारुति सुजुकी स्टीम कार,एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल , 02चाकू तथा 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष गोपीगंज शेषधर पांडेय की पीठ थपथपाई है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रभारी स्वाट टीम अजय कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर गोपीगंज शेषधर पांडेय व सहयोगी उ०नि० वंश गोपाल , उ०नि० परमेश्वर सिंह तथा स्वाट प्रभारी अजय कुमार की टीम के हे०का० मेराज अली ,का०अनिरुद्ध सिंह, का०सचिन झां, का०इमरान खान ,का० सर्वेश राय, का०राधेश्याम कुशवाहा ,का०इंदु प्रकाश, का०अजय यादव, नरेंद्र सिंह ,का०चा० सुभाष सिंह सिखापुर नहर पुलिया के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 19 अदद मोबाइल, एक मारुति सुजुकी स्टीम कार, एक बिना नंबर की बाइक, दो चाकू, व 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से बिना नंबर वाली पकड़ी गई मोटरसाइकिल से जिले में चारों तरफ घूमते रहते थे। जो भी व्यक्ति रास्ते में मोबाइल से बात करता हुआ दिख जाता था उसके पास से गाड़ी क्रास करते हुए बाइक के पीछे बैठे हमारे साथी द्वारा मोबाइल छीन लिया जाता था ,तथा गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर हम सब भागने में सफल रहते थे। जिसे बेचकर हम सभी अपना शौक पूरा करते थे ।अभियुक्तों ने अपने नाम मोनू पांडये पुत्र करुणेश पांडये ,दुर्गेश पांडेय पुत्र रवि शंकर पांडेय, रतन पांडे पुत्र महेंद्र प्रसाद पांडये सभी निवासी सागर रायपुर थाना गोपीगंज जिला भदोही व चौथा अभियुक्त रत्नेश गौतम पुत्र दयानंद गौतम निवासी शिखापुर थाना गोपीगंज जिला भदोही बताया है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…