Categories: MorbatiyanSpecial

वाराणसी- किसी बड़े हादसे को दावत देता ये जर्जर मकान

तारिक आज़मी

वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र वैसे तो नव निर्माण में कदम शहर में सबसे अधिक आगे बढ़ा चूका है। मगर क्षेत्र में आज भी कुछ मकान ऐसे है जो जर्जर होकर ज़मिदोज़ होने के कगार पर खड़े है मगर उसके ऊपर किसी महकमे का कोई ध्यान नही जा रहा है। इसी कड़ी में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक जर्जर भवन को पुलिस ने खाली करवा कर तुडवाया है। इस मकान में किरायदारो का विवाद होने के कारण मकान जर्जर होकर ज़मिदोज़ होने के कगार पर था। इस मकान के लिये हुई कार्यवाही के बाद क्षेत्र में एक भवन का लटक रहा बरामदा भी लोगो को रो रो कर अपनी गुहार सुना रहा है कि कभी भी मैं गिर जाऊंगा तो काफी बड़ा हादसा हो सकता है। कोई मेरी भी फिक्र करो मगर शायद किसी के कानो तक उसकी आवाज़ नही पहुच रही है।

मामला दालमंडी के भवन संख्या 39/5 का है। जिस मकान पर किराय्दारी का विवाद तो चल रहा है मगर इस विवाद के आड़ में अपनी जर्जर हो रही दीवारों और बरामदो को दिखाता यह भवन किसी बड़े हादसे को दावत भी दे रहा है। वैसे तो यह भवन क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय पहले से रहा है जहा इसके किरायदार और भवन स्वामी के बीच किसी मामले पर समझौता नही हो पा रहा है और भवन ऐसे ही जर्जर स्थिति में पड़ा है। भवन स्वामी अगर मकान की मरम्मत और तोड़ फोड़ करवाना भी चाहे तो नही हो सकती है क्योकि इस मामले में शांति भंग की संभावना बढ़ जा रही है।

पहले भी हो चूका है विवाद

वैसे इस भवन को लेकर पहले भी एक बार विवाद हुवा था तब स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को मिलाकर कुल लगभग ७ लोगो पर शांति भंग की कार्यवाही किया था। इसके साथ विवाद का पटाक्षेप होने के बजाय और उल्टा बढ़ गया। ताज़े घटनाक्रम में हुआ कुछ इस प्रकार कि इस भवन के सटे रोशन कैप नाम से मशहूर एक भवन जिसका भवन संख्या 39/04 है के स्वामी समर खान ने निर्माण शुरू करवाया। क्षेत्र के चर्चाओ को अगर आधार माने तो भवन संख्या 39/05 के मालिक का नाम शहनवाज़ है। और इस भवन के किरायदार है फरमान इलाही।

दोनों भवनों के बीच एक दिवार कामन है। आपसी रजामंदी होने पर दोनों को यह दिवार चौड़ाई में आधी आधी मिलनी है। इस दौरान बगल के पडोसी रोशन कैप वाले समर खान ने अपने भवन का निर्माण शुरू करवा दिया। इस निर्माण के दौरान जब मामला कामन दिवार पर आया तो समर खान और फरमान इलाही के बीच एक समझौता हुआ जिसके अनुसार आधी आधी दिवार दोनों की हो जानी थी। मामला लिखा पढ़ी के साथ हो गया। इस समझौते के कागजात के तौर पर नोटरी लिखा पढ़ी भी हुई और फरमान इलाही ने समर खान से समझौता भी कर लिया।

क्षेत्र में चर्चाओ को आधार माने तो यह एक इत्तिफाक ही था कि काम जब शुरू हुआ तो इसकी जानकारी मकान के मालिक शाहनवाज़ को चली। शाहनवाज़ उर्फ़ शानू मोबाइल ने मामले में समर खान से संपर्क किया तो समर खान ने आपसी समझौते का कागज़ दिखाया। इसकी प्रति लेकर मकान मालिक शाहनवाज़ उर्फ़ शानू मोबाइल ने मामले की शिकायत पुलिस से कर डाला।

क्या कहती है जाँच रिपोर्ट

इस प्रकरण की जाँच का काम मिला हर्ष कुमार भदौरिया को। विवेचक ने मामले की जाँच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि फरमान इलाही ने गलत तरीके से समझौते किया है। यही नहीं उन्होंने अपनी रिपोर्ट में फरमान इलाही के ऊपर कानूनी कार्यवाही हेतु भी रिपोर्ट प्रेषित किया। इस रिपोर्ट में हम विवेचक के कार्यशैली को प्रश्नचिंह तो नही लगा रहे है मगर मामला जो गले से नीचे नही उतर रहा है वह यह है कि फरमान इलाही ने गलत तरीके से समझौता किया, खास तौर पर समझौता उस भवन का किया जिसके ऊपर उनको मालिकाना हक़ भी नही है। कानून के दायरे में तो आता है और ये प्रकरण अपराधिक श्रेणी में भी आता है।

बस गले के नीचे एक बात नही उतर रही है कि इस मामले को इस दृष्टिकोण से देखेगे तो जितना अपराध फरमान इलाही का बनता है उतना ही अपराध तो समर खान का भी बनता है क्योकि समर खान इस इलाके के पुराने कारोबारी के साथ एक सम्मानित व्यक्ति भी है। लगभग हर मकान की भले ही नवय्यत न पता हो उनको मगर अपने पड़ोस के मकान की नवय्य्त तो ज़रूर मालूम होगी ही। कौन सा समर खान साहब कही विदेश से आये थे। वो तो यही के बाशिंदा भी है और बगल के मकान के मालिक भी है। अब सवाल उठता है कि आखिर विवेचक ने किस आधार पर उनको आरोपी नही बनाया।

खैर साहब विवेचक साहब ने अपने समझ से सही ही विवेचना किया होगा हम उनकी विवेचना पर सवालिया निशान नही लगा रहे है। मगर हमारा उद्देश्य सिर्फ इस खबर को उठाने का ये है कि जिस प्रकार से जर्जर होकर इस भवन की दीवारे लटक रही है। किसी घटना दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है। अब देखना होगा कि कब तक इस भवन के दिन बहुरेगे।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

14 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

15 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

16 hours ago