समर रुदौलवी
बिल्थरा रोड (बलिया) भाजपा के विधायक धनन्जय कन्नौजिया वैसे तो किसी ना किसी मामले में चर्चा में नजर आते रहते हैं इससे पूर्व सीयर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जेपी चौधरी के मामले में मारपीट की घटना सामने अब क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया धनंजय द्वारा गुरुवार को सायंकाल मीडियाकर्मियों को मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी के साथ गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।पीड़ित मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को भीमपुरा थाने पहुँचकर विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। समाचार लिखें जाने तक पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नही किया है।
बताते चलें कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के छिटिकीयां गांव में विधायक कन्नौजिया इंटरलाकिंग कार्य का लोकार्पण करने आए थे।वहाँ मीडियाकर्मी भी पहुँच गए।ग्रामीणों ने शिलापट्ट पर दर्शाए गए कार्ययोजना के मुताबिक कार्य न होकर उसके विपरीत कार्य होने की शिकायत मीडियाकर्मियों से की तो मीडियाकर्मियों ने यह सवाल विधायक से पूछ दिया।मीडियाकर्मियों के सवाल पूछते ही विधायक आग बबूला हो गए और किसी पिछली खबर का हवाला देकर मीडियाकर्मियों को मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गाली देने लगे।विधायक का तमतमाया चेहरा देख मीडिया कर्मी अवाक रह गए।
घटना के दूसरे दिन भीमपुरा थाने पहुचकर पीड़ित पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ तहरीर दी।विधायक के दुर्व्यवहार से मीडियाकर्मियों में आक्रोश है तथा कठोर शब्दो मे इसकी निंदा की जा रही है। तो भाजपा सरकार द्वारा पत्रकारों को अपशब्द कहने एवं धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे रही है तो दूसरी तरफ भाजपा के ही क्षेत्रीय विधायक धनंजय कनौजिया द्वारा पत्रकारों को गाली गुप्ता देख कर मारने की धमकी दी जा रही है अब देखना है की विधायक की इस दुर्व्यवहार पर सरकार के आदेश के अनुसार प्रशासन क्या कदम उठाती है या सत्ताधारी विधायक से आगे प्रशासन मौन हो जाएगी
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…