विकास राय
गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा करकटपुर के बनवासी बस्ती में राजस्व विभाग के सौजन्य से उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस अवसर सौ से अधिक बनवासी गरीबों को कंबल दिया गया। कंबल पाकर बनवासियों के हृदय से निकलने वाले आशीर्वाद उनके चेहरे के माध्यम से भी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे थे।
ग्राम प्रधान हिमांशु राय की प्रसंशा करते हुये उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज समाज में इनके जैसे समाजसेवियों की ही आवश्यकता है जो अपना सर बुलंदी पर होते हुये भी पैर जमीन पर टिकाये रखते हैं।इनके प्रयास से ही ठंड बढ़ने के साथ ही बनवासी निराश्रितों तक कंबल पंहुचा कर उन्हें जाड़े से बचाये रखने में मदद की जा रही है।आगे उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों और आम जनता से अपील करते हुये कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। लिहाजा आप सब अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिये।वैसे सरकार तो अनेकों प्रकार के कार्यक्रम चलाती है।
लेकिन सरकार और प्रशासन की भी एक सीमा होती है।जब तक उन कार्यक्रमों में आम जनता और समाज का एक बड़ा हिस्सा सहयोगी नहीं होगा तब तक गरीबों तक मदद पंहुचाना संभव नहीं हो पायेगा। इसलिये आप सभी अपने अगल बगल के गरीबों और निराश्रितों की मदद के लिये तहसील मुख्यालय से संपर्क करके उन्हें सरकारी योजना के तहत या स्वंय के खर्चे से भी उन तक गरम कपड़े और कंबल पंहुचा सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी, किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णानंद राय,मंडल अध्यक्ष संपूर्णानंद उपाध्याय,पूर्व अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, महंथ जी, अभिषेक राय, अजय शुक्ला, रजनीश राय,प्रकाश राम सहित क्षेत्रिय लेखपाल तथा कानूनगो उपस्थित रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…