Categories: MauUP

घोसी – रेलवे स्टेशन पर हुआ सर्वे

रूपेंद्र भारती

 घोसी /मऊ। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर व आईओडब्ल्यू के नेतृत्व में आई टीम ने सोमवार को  आमान परिवर्तन को लेकर प्लेटफार्म के साथ फुट ओवरब्रिज, आदि को लेकर परिसर का सर्वे किया।साथ ही बने नकक्से के अनुसार भूमि का भी सीमांकन किया।रेल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गम्भीरता से लेते हुए उनको नोटिस देने की बात कही।

सीनियर सेक्शन अभियंता सरफराज अहमद व आईओडब्ल्यू अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम ने मधुबन रोड गेट से लेकर स्टेशन प्लेटफार्म के साथ जैनापुर ढाल तक सर्वे कर बनने वाले स्टेशन भवन,दोनो प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज के लिए सर्वे किया।साथ ही बनने वाले तीनो रेलवे ट्रैक की भी स्थित जानी।आईओडब्ल्यू अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ी लाइन स्वीकृत के बाद इंदारा दोहरीघाट खण्ड पर  घोसी सहित सभी स्टेशनों पर नए स्टेशन भवन,प्लेटफार्म, आवास,बनेगे।घोसी में नया स्टेशन भवन पुराने भवन से 60मीटर दक्षिण बनेगा।प्लेटफार्म पर तीनों रेल ट्रैक 700मीटर लम्बे होंगे।प्लेटफार्म के दक्षिणी तरफ एक नम्बर से दोनम्बर प्लेटफार्म पर आने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा।बताया कि रेल परिसर के उत्तर,पूर्व के हिस्से में रेल भूमि पर लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है।उनको नोटिस जारी किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago