रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर मधुवन रोड पर मंगलवार /बुधवार की रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जल का नष्ट हो गया। आग को बुझाने में फायर विभाग के अधिकारियों ने काफी प्रयास किया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। जब तक फायर विभाग ने आग पर नियंत्रण पाया तब तक सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।
घोसी नगर से सटे शोधनपुर निवासी अनिल जायसवाल पुत्र बेचन जायसवाल का मधुबन रोड पर रेलवे लाइन के पास गुमटी में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। जिसको प्रति दिन के भांति दुकान बंद करके मंगलवार की शाम को घर सोने चलें गये । रात्रि के ढाई बजे रात में दुकान से धुंआ निकलता दिखायी दिया तो किसी ने इसकी सूचना अनिल को दिया। अनिल जायसवाल जैसे ही दुकान पर पहुचे तो स्थिति को देखते ही अपना आपा खो दिया। क्योंकि लगभग सात लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया।
इसकी सूचना पर फायर विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने में काफी सहयोग किया। फिर भी सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। वही डाक्टर प्रभुनाथ रोड निवासी सुबाष मद्देशिया पुत्र शिवशंकर की चाय की गुमटी एवं मदापुर शम्सपुर निवासी पंकज चौरसिया पुत्र बेचन चौरसिया की पान की भी दुकान जल कर नष्ट हो गया। इन तीनों ही दुकानदारों की दुकानों का सामान जलने से लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…