आदिल अहमद : आफ़ताब फ़ारूक़ी
सीरिया के कुर्द इलाक़े पर तुर्की के हमले की धमकी के बाद, सीरियाई सेना कुर्द मिलीशिया के आग्रह पर रणनीतिक शहर मंबिज में प्रवेश कर गई है।
सीरियाई सरकारी न्यूज़ एजेंसी सना के मुताबिक़, शुक्रवार को सीरियाई सेना ने मंबिज में राष्ट्रीय ध्वज लहरा दिया है।
सीरियाई सेना ने क्षेत्र में मौजूद सभी सीरियाई नागरिकों और अन्य लोगों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देने का वादा करते हुए कहा है आतंकवाद और समस्त हमलावरों एवं अतिक्रमणकारियों को कुचल दिया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि सीरिया में कुर्दों का समर्थक समझे जाने वाले अमरीका ने हाल ही में सीरियाई कुर्द इलाक़े से अपने सैनिक बाहर निकालने का एलान करते हुए कहा था कि तुर्की इस इलाक़े में अपनी भूमिका निभाएगा।
तुर्की कुर्द मिलीशियाओं को आतंकवादी समझता है और उनके ख़िलाफ़ इराक़ एवं सीरिया के कुर्द बहुल इलाक़ों में सैन्य कार्यवाही करता रहता है।
अमरीका के सीरिया से बाहर निकलने और तुर्की के व्यापक हमलों के मद्देनज़र कुर्दों ने दमिश्क़ से अपनी रक्षा की गुहार लगाई, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए राष्ट्रपति बशार असद ने सेना को मंबिज की ओर प्रगति करते का आदेश जारी कर दिया।
सीरियाई सरकार का यह क़दम, अमरीका और तुर्की दोनों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अमरीका के समन्वय से तुर्की तेल से समृद्ध इस इलाक़े पर क़ब्ज़ा करना चाहता था।
दमिश्क़ ने कुर्दों के सीरियाई सरकार के अधिकार में वापसी के एलान का स्वागत किया है, जबकि तुरंत रूप से तुर्की और अमरीका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है।
मास्को ने सीरियाई सेना की इस कार्यवाही का स्वागत किया है और कहा है कि इससे स्थिति को स्थिर करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार, सीरियाई सेना के अपने इलाक़ों पर निंयत्रण का दायरा काफ़ी बढ़ गया है, निश्चित रूप से यह एक सकारात्मक क़दम है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…