Categories: KanpurReligionUP

कानपुर – जुलूस-ए-गौसिया के एहतमाम में मीटिंग सम्पन्न

रिजवान अंसारी

कानपुर.पीरों के पीर बड़े पीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी (रजि०अन०) की याद में उठने वाला कानपुर शहर का दूसरा सबसे बड़ा जुलूस कर्नलगंज से निकलेगा जुलूस 19 दिसम्बर दिन बुधवार बाद नमाज़ ए ज़ोहर दोपहर 1.30 बजे कर्नलगंज तिकुनियां पार्क से रवाना होगा उसी की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानों/मेम्बरों ने जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया व कर्नलगंज मे बैठक कर अपनीं नाराज़गी जताते हुए सभी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारान/मेम्बर ज़ोहर की नमाज़ के बाद कर्नलगंज तिकुनियां पार्क पहुंचे जहा से जुलूस ए गौसिया की शुरुआत होनी है उसी जगह पर ही सड़कों की खराब दशा देखकर निरीक्षण टीम हैरान थी बिजली की खुदाई की वज़ह से सड़कों की दशा खराब है वहां पैदल चलना दूभर था बिजली की भूमिगत लाइन डालने का कार्य कई महीनों से लगातार चल रहा है जुलूस बुधवार को कैसे निकलेगा ? जुलूस ए मोहम्मदी मे कंघी मोहाल हादसों मे एक बच्चें की दर्दनाक मौत के बाद भी अभी तक वह खम्बा जिस कारण हादसा हुआ अभी भी खम्बा आधा झुका है जुलूस ए गौसिया मे खम्बा हादसे का इंतज़ार कर रहा है।

निरीक्षण टीम ने कर्नलगंज रेडीमेड मार्केट, कारी साहब का पार्क, चूड़ी मोहाल, बजरिया, छिपयाना, नीली पोश रोड, कागज़ी मोहाल, शफी होटल, बाबा स्वीट हाउस, रुपम चौराहा, कंघी मोहाल, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, फहीमाबाद पोस्ट आफिस, इकबाल लाइब्रेरी, बाँसमण्डी, इफ्तिखाराबाद, रजवी रोड, नई सड़क, पेचबाग, दादा मियाँ चौराहा, तलाक महल, बेकनगंज रेडीमेड मार्केट, डा० बेरी का चौराहा, रहमानी मार्केट, कास्ताना रोड से तिकुनियां पार्क तक निरीक्षण किया निरीक्षण करने के साथ – साथ लोगो से जुलूस को यादगार बनाने के लिए जुलूस मे अदबों एहतिराम से शामिल होने, जुलूस का इस्तकबाल करने वाली तंज़ीमों से जुलूस ए गौसिया का इस्तकबाल फूलों की पंखुड़ियों व इत्र से करने, लंगर को हाथ मे ही देने फेंकने से परहेज़ करने, कोई भी सियासी नारा या किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे न लगाने, जुलूस मे दरुदों सलाम का नज़राना पेश करते चलने, जुलूस मे शामिल होने वाले नमाज़ का खास एहतिमाम करने, जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने की गुज़रिश करते चल रहे थे। जुलूस के मार्गो मे अतिक्रमण, टूटी पाइप लाइन व सड़कों पर कूड़े के ढेर व गंदगी दिखी।

निरीक्षण के बाद कर्नलगंज मे बैठक कर जुलूस से पूर्व सड़कों की खराब दशा सुधारने, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों व कानपुर शहर के कई इलाकों जिसमेँ कर्नलगंज, बाबूपुरवा, रावतपुर, फेथफुलगंज, सुजातगंज व जूही लाल कालोनी से निकलता है सभी क्षेत्रो के जुलूस के मार्गो की साफ-सफाई कराने, बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने, टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश सम्बंधित विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी जनाब विजय विशवास पंत जी से की ओहदेदारानों ने कहा कि इसके सम्बंध मे मण्डलायुक्त जिलाधिकारी नगर आयुक्त व जलकल महाप्रबंधक को पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था दुरुस्त न होने व कंघी मोहाल मे झुका खम्बा को अभी तक सही न होने से मुस्लिमों मे नाराज़गी है।

निरीक्षण व बैठक मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादब अली, मोहम्मद इस्लाम खान, नूर आलम, एजाज़ रशीद, अयाज़ अहमद, मोहम्मद इरफान अशरफी, हाफिज़ कफील हुसैन, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद शादाब, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद अलीम, अतीक अहमद गुड्डू, मोहम्मद शहनवाज़, तौफीक रेनू, गुलज़ार आलम, शमसुद्दीन, मोहम्मद अरशद, शफाअत हुसैन, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाहिद, फरहत अहमद, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद सिराज मुख्य थे।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

9 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

9 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

10 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

10 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago