रिजवान अंसारी
कानपुर.पीरों के पीर बड़े पीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी (रजि०अन०) की याद में उठने वाला कानपुर शहर का दूसरा सबसे बड़ा जुलूस कर्नलगंज से निकलेगा जुलूस 19 दिसम्बर दिन बुधवार बाद नमाज़ ए ज़ोहर दोपहर 1.30 बजे कर्नलगंज तिकुनियां पार्क से रवाना होगा उसी की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानों/मेम्बरों ने जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया व कर्नलगंज मे बैठक कर अपनीं नाराज़गी जताते हुए सभी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
निरीक्षण के बाद कर्नलगंज मे बैठक कर जुलूस से पूर्व सड़कों की खराब दशा सुधारने, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों व कानपुर शहर के कई इलाकों जिसमेँ कर्नलगंज, बाबूपुरवा, रावतपुर, फेथफुलगंज, सुजातगंज व जूही लाल कालोनी से निकलता है सभी क्षेत्रो के जुलूस के मार्गो की साफ-सफाई कराने, बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने, टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश सम्बंधित विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी जनाब विजय विशवास पंत जी से की ओहदेदारानों ने कहा कि इसके सम्बंध मे मण्डलायुक्त जिलाधिकारी नगर आयुक्त व जलकल महाप्रबंधक को पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था दुरुस्त न होने व कंघी मोहाल मे झुका खम्बा को अभी तक सही न होने से मुस्लिमों मे नाराज़गी है।
निरीक्षण व बैठक मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादब अली, मोहम्मद इस्लाम खान, नूर आलम, एजाज़ रशीद, अयाज़ अहमद, मोहम्मद इरफान अशरफी, हाफिज़ कफील हुसैन, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद शादाब, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद अलीम, अतीक अहमद गुड्डू, मोहम्मद शहनवाज़, तौफीक रेनू, गुलज़ार आलम, शमसुद्दीन, मोहम्मद अरशद, शफाअत हुसैन, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाहिद, फरहत अहमद, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद सिराज मुख्य थे।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…