Categories: MauPoliticsUP

अयोध्या में राम मंदिर बनेगा बाबर के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

आसिफ रिज़वी

मऊ. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की  घोसी तहसील क्षेत्र के गोंठा नवीन मंडी स्थल परिसर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आयोजित सरकारी कार्यक्रम में विभाग की लगभग 300 करोड़ रुपए से अधिक  की  पीडब्ल्यूडी विभाग  की विभिन्न परियोजनाओं  का  लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। कार्यक्रम के दौरान  डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या के मामले पर रामचंद्र भूमि को लेकर चल रहे आंदोलन को बीजेपी का खुला समर्थन है। अयोध्या में जब भी बनेगा राम मंदिर बनेगा बाबर के नाम पर एक भी ईंट वहां पर नहीं रखी जाएगी।

सूबे के विकास के बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली सरकारो में विकास का काम चार और पांच जनपदों तक ही सीमित रह जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश के 75 जिलों में विकास कार्य बराबर हो रहा है बीजेपी का लक्षण दुनिया में भारत का नंबर 1 बनाना है विपक्षी दल चाहे कितनी भी एकजुट हो जाएं लेकिन जब तक जनता बीजेपी के साथ रहेगी तब तक मोदी जी को कोई हरा नहीं पाएगा 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएगी। उत्तर प्रदेश का विकास तभी संभव होगा जब देश में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर होगा पूर्व की सरकारों ने सपा बसपा को बुआ भतीजे की सरकार बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 15 सालों में प्रदेश को बिगाड़ कर रख दिया है जिससे विकास से काफी दूर हो गया है

कार्यक्रम में भाषण के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को जितना बड़ा समर्थन दिया है उतना बड़ा समर्थन इतिहास में किसी भी पार्टी को आज तक नहीं मिला है प्रदेश की जनता ने बीजेपी को 325 विधायक दिए हैं विकास कार्यों की भूमिका में बहुत ही महत्वपूर्ण है हम लोग जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा करना ही हमारा दायित्व है जातर की समस्याओं को सुनना सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व की जनता खुशहाल रह सकें जितना विकास उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद का हो रहा है उतना ही विकास पूरे प्रदेश के अन्य जनपदों का भी एक साथ हो रहा है वहीं अयोध्या प्रयागराज मथुरा और तमाम बड़े धार्मिक नगरों का विकास देखकर विपक्षी दल परेशान है कि उन्होंने इस तरीके से विकास नहीं कर पाया इसलिए वह परेशान हैं कानून व्यवस्था के मामले पर कहा कि गुंडे माफियाओं की खैर प्रदेश में नहीं है जनता भय मुक्त हो और अपराधी भययुक्त होने चाहिए।

अपने हद में रहकर बयान दे ओमप्रकाश राजभर

कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया का सवाल हाल में हुए विधानसभा चुनाव में किस तरीके के नतीजे एग्जिट पोल के द्वारा बताए जा रहे हैं उसमें बीजेपी की सरकार दो प्रदेशों से सरकार से दूर दिखाई पड़ रही है उस के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि की 13 दिसंबर तक वह भी हम ही अपनी सरकार बनाएंगे। कहा कि जिन प्रदेशों से बीजेपी की सरकार जाती हुई दिखाई पड़ रही है वहां भी हम अपनी ही सरकार बनाएंगे। बीजेपी में सहयोगी मंत्री पद की भूमिका में रह रहे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के द्वारा सरकार को आये दिन कटघरे में खड़े करने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि वह अपनी हद में रह कर बयान दें हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया उनके बयानों को लगातार जाती है।

उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि मऊ जनपद का विकास व्यापक स्तर पर हूं इसके लिए तमाम सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं हमारी सरकार का प्रयास है भ्रष्टाचार मुक्त हो देेश।  योगी मोदी के नेतृत्व में देश प्रदेश तेजी के साथ विकास कर रहा है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए कहा कि इनका  लाभ जनता के बीच में सीधे तौर पर मिलना है जिसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना  उज्जवला योजना  राशन कार्ड वितरण योजनाओं का लाभ जनता को जनता का विकास अगर पूरी तरह से हो जाएगा तो जनता सपा बसपा कांग्रेस किसी को भी नहीं पूछेगी वही 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ही सरकार बनाएग। बीजेपी सांसद की स्थिति के सवाल पर सीएम केशव मौर्य ने कहा कि बहुत से नेता इस्तीफा देते हैं इधर जाते हैं इधर से उधर जाते हैं

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

9 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

10 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago