Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर रुकवाया गया अवैध कब्जा

फारुख हुसैन 

मोहम्मदी खीरी – शिक्षा विभाग तथा खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही का एक और मामला तब सामने आया जब विधायक के गोद लिए गए। प्राथमिक विद्यालय रविंद्र नगर की भूमि पर कुछ दबंग अवैध कब्जा कर दुकानें बनवाने लगे लेकिन शिक्षा विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की जब मामला विधायक के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल हो रहे निर्माण को रुकवा दिया।

प्राथमिक विद्यालय रविंद्र नगर मियापुर को स्थानीय विधायक ने गोद ले रखा है। विद्यालय भवन सहित विद्यालय में भव्य द्वार तथा विद्यालय का सुंदरीकरण विधायक की देखरेख में संपन्न हुआ। प्राथमिक विद्यालय की जगह पर कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा कब्जा कर दुकानें बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। विद्यालय के कर्मचारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया लेकिन उन्होंने इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं की जब मीडिया कर्मियों को इस बात की सूचना मिली तो मीडिया कर्मी वहां पर पहुंचे और उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा जिला अधिकारी को दूरभाष पर उक्त अवैध कब्जे के बारे में अवगत कराया

इसी बीच स्थानीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को अवैध रूप से दुकान में बनाए जाने की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना कर स्कूल परिसर में हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी उक्त मामले में जब उप जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें अभी तक लिखित में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।जब खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि विद्यालय स्टाफ लिखित में शिकायत करें। तभी व कोई कार्यवाही करेंगे विदित हो कि उक्त विद्यालय को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गोद ले रखा है।और समय-समय पर विधायक इस विद्यालय का निरीक्षण भी करते रहते हैं। विधायक के गोद लिए विद्यालय पर अवैध कब्जे का प्रयास और उस प्रयास पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई न करना यह बताता है।खंड शिक्षा अधिकारी अपना कार्य कितना गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

9 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago