Categories: AllahabadUP

मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला कार्यों की सघन समीक्षा करते 15 दिसम्बर तक कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश

तारिक खान

प्रयागराज। मुख्यमंत्री, उ0प्र0  योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज शाम कुम्भ मेला-2019 की तैयारियों एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक प्रयागराज के सर्किट हाउस में की गयी है। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य,मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी,मंत्री नगर विकास  सुरेश कुमार खन्ना, प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल डाॅ0 आशीष कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री  सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम पीडब्लूडी के अधिकारियों से उनके द्वारा नगर में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। पीडब्लूडी के अधिकारियों कोमुख्यमंत्री  को बताया गया कि 107 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है और जो बचे है उसे समय से पूरा कर लेने का आश्वासनमुख्यमंत्री  को दिया।

मुख्यमंत्री ने रेलवे द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।मुख्यमंत्री  ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा कराये जा रहे कार्यों ते लाते हुए समय से कार्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधूरे कार्यों की वजह से कार्यदायी संस्थाओं कों काम को पूरा करने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।मुख्यमंत्री  ने कुम्भ मेला के दौरान कुम्भ मेला के साथ-साथ पूरे शहर के प्रमुख स्थानों और शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख सड़कों पर लगने वाले साइनेज को देश की प्रमुख भाषाओं में होना चाहिए। इस प्रकार की साइनेज हर प्रमुख जगहों पर लगनी चाहिए। कुम्भ मेले में पूरे भारत से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई असुविधा का कामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त नेमुख्यमंत्री  के द्वारा शहर में कुम्भ मेले के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों और उसकी गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बताया कि 53 टीमों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता रिपोर्ट देने के लिए लगाया गया है जिसमें से 46 टीमों की रिपोर्ट हमें प्राप्त हो गयी है।

मुख्यमंत्री  ने मण्डलायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नेशनल हाइवे पर लैंड मार्ग का भी काम समय से पूरा कर लिया जाना सुनिश्चित करें और कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने सेतु निगम, जल निगम, बिजली विभाग, नगर निगम के कार्यों की सघन समीक्षा करते हुए नैनी फ्लाईओवर को समय से पूरा करने के निर्देश दिये एवं नगर निगम को मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के कड़ें निर्देश दिये एवं जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर एवं मेला क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, साफ गलियां एवं जल निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, किसी प्रकार की कोई कमी पाये जाने पर जिम्मेदार लोगो पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुएमुख्यमंत्री  ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्भ मेले के दौरान 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

   मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा एवं अन्य नदियों में किसी भी प्रकार गंदा पानी न गिरे। इस बात का ध्याल रखा जाये।मुख्यमंत्री  ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में अच्छे छवि के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की जाये। उन्होंने कहा कि मेले में पुलिस की भूमिका एक मददगार रूप में होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को कुम्भ मेले के दौरान प्रभावी तरीके से पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री  ने भारद्वाज पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी हाल में समय से कार्य को पूरा किया जाये। भारद्वाज पार्क में भारद्वाज मुनि की 20 दिसम्बर तक आ जायेगी।मुख्यमंत्री  ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में आये हुए लोगो को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

   मुख्यमंत्री  ने कहा कि 15 दिसम्बर तक काम पूरे हो जाये। उसके बाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज की जनता अतिथि देवो भवः के तहत आने वाली जनता के लिए तैयार रहे। कुम्भ में आने वालो के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए। जिन लोगो की ड्यटी कुम्भ मेला में लगायी उनको मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छे व्यवहार की टेªनिंग दी जाये। राज्य सरकार से जुड़े सभी कार्यालयों में प्रयागराज के नाम का उपयोग किया जाये। सड़कों पर धुल न उड़े इसके लिए सड़क पर निर्माण कार्यों के दौरान नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाये। जहां पर कार्य होता जाये वहां से मलवा हटा लिया जाये। शहर की दीवारों को पेंट माई सिटी के तहत पेंटिग की जाये एवं पूरे शहर को लाइटिंग से सजाने की व्यवस्था की जाये। अटल बिहारी वाजपेयी, महात्मा गांधी पर वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज एक वर्ष में कितना बदल गया है। ये शहर दुनिया में नं0 एक होगा, ऐसा हमारा मानना है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

7 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

9 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

13 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

13 hours ago