फारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। घर के अंदर अचानक लगी आग के कारण एक महिला की संदिग्ध अवस्था में जलने से मौत हो गई। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूराम सर्राफ नगर निवासी लक्ष्मण की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी मंगलवार दोपहर घर में अकेली थी। तभी संदिग्ध अवस्था में लगी आग की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई। घर से उठती आग की लपटे देख पास-पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि देर तक बुझाई न जा सकी। जिस पर आप-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, महेवागंज चौकी इंचार्ज अवधेश यादव सहित डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शव को बाहर निकाल पंचानामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पति लक्ष्मण ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। उसके सिर्फ तीन पुत्रियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। छोटी पुत्री घर पर थी, लेकिन वह चर्च गई थी। घर में उसकी पत्नी आशा देवी बिल्कुल अकेली थी। लक्ष्मण ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी को पूर्व में फालिज का अटैक पड़ा था। तब से बीमार रहा करती थी। आशंका जताई जा रही है बीमारी के कारण महिला ने आत्मदाह की है।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…