फारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। घर के अंदर अचानक लगी आग के कारण एक महिला की संदिग्ध अवस्था में जलने से मौत हो गई। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूराम सर्राफ नगर निवासी लक्ष्मण की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी मंगलवार दोपहर घर में अकेली थी। तभी संदिग्ध अवस्था में लगी आग की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई। घर से उठती आग की लपटे देख पास-पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि देर तक बुझाई न जा सकी। जिस पर आप-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, महेवागंज चौकी इंचार्ज अवधेश यादव सहित डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शव को बाहर निकाल पंचानामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पति लक्ष्मण ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। उसके सिर्फ तीन पुत्रियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। छोटी पुत्री घर पर थी, लेकिन वह चर्च गई थी। घर में उसकी पत्नी आशा देवी बिल्कुल अकेली थी। लक्ष्मण ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी को पूर्व में फालिज का अटैक पड़ा था। तब से बीमार रहा करती थी। आशंका जताई जा रही है बीमारी के कारण महिला ने आत्मदाह की है।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…