फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. जिले में अभी बाघों के आतंक के साये से जनमानस ऊबर भी न पाये थे बस हर जगह लोग बाघों के खौफ में ही जी रहे थे कि अब हाथियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के प्रचलित दुधवा टाइगर रिजर्व जोकि जिले के तराई में है जिसमें जंगली जानवरों की भरमार है और जिस प्रकार से मनुष्य ने प्रकृति से खिलवाड़ करना शुरू किया. उसी के कारण जंगली जानवर वनों से निकल कर आबादी की और अपना रुख करने लगे और ऐसे ही हालातों में बाघों ने भी आबादी की ओर रुख किया था और आए दिन बाघ इंसानों को अपना निवाला बना रहे थे
उस भयानक दहशत से अभी जनमानस उबर भी ना पाया था कि एक बार फिर हाथियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया । दरअसल ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली निघासन का है जहां पर इन दिनों हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है कभी वो खेतों में घुसकर पूरी फसल को चौपट कर देते हैं है तो कभी आबादी क्यों रुख कर भयानक कहर बरपाते हैं बताया जा रहा है की कोतवाली निघासन के बंगलाहा तकिया गांव में खेत मे काम कर रहे 5 ग्रामीणों पर वन से निकलकर अचानक ही हाथियों ने हमला कर दिया। उन्होने ग्रामीणों को पटक-पटक कर घायल कर दिया। जिससे 2 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को किसी तरह हे वहां से खदेड़ा और आनन फानन में घायलों को निघासन सी एच सी में भर्ती कराया ।जहां हालत गंभीर देखकर चिकत्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आफताब फारुकी डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के…
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…