Categories: Crime

दुश्मन को जेल भेजने के चक्कर में करवाया था भाजयुमो नेता ने खुद पर हमला, चली गई जान

शाहरुख़ खान

लखनऊ. भाजयुमो नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी ने छेड़खानी का केस दर्ज कराने वाली युवती के परिवार को संगीन धारा में फंसाने और गनर के लिए समर्थकों संग खुद पर हमले की साजिश रची थी। वार गहरा होने से जान से हाथ धोना पड़ा। पड़ताल में जुटी पुलिस ने साजिश में शामिल पांच दोस्तों को सोमवार को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा किया है।

ज्ञातव्य हो कि 3 दिसंबर की रात महानगर के बादशाहनगर में प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और अन्य तरीकों से गहन छानबीन के बाद महाराजगंज के थाना श्याम देवरवा के गांव मोहम्मदा के मूल निवासी अनिल कुमार राणा, मड़ियांव की कृष्ण लोक कॉलोनी फैजुल्लागंज निवासी आशीष अवस्थी, मड़ियांव के ही गांव सैदापुर निवासी महेंद्र गुप्ता, आजमगढ़ के अहिरौरा थाने के कोठवा जलालपुर निवासी प्रभात कुमार उर्फ ऋषि और अलीगंज के योगीनगर त्रिवेणीनगर-3 के अमित अवस्थी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो बाइक, 7 मोबाइल फोन, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए कपड़े व जूते बरामद हुए हैं। हमले में इस्तेमाल चाकू और सर्जरी ग्लब्स कुकरैल नाला में फेंक दिए थे।

खुद प्रत्यूष ही था हमले का मास्टर माइंड

क्षेत्राधिकारी महानगर संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध दीपक कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार पांडेय ने पांचों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। खुलासा हुआ कि प्रत्यूषमणि ने अपने मोहल्ले के सलमान, अदनान और उनके दोस्तों को हत्या के प्रयास में फंसाने के लिए खुद पर हमले की साजिश रची थी। खुद ही दोस्त के साथ अमीनबाद के गड़बड़झाला में 250 रुपये में मांस काटने वाला चाकू खरीदा। अंगुलियों के निशान से बचने के लिए मेडिकल स्टोर से सर्जरी ग्लब्स मंगाए थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ठेले पर अंडे खाने के साथ सीसीटीवी कैमरे व पुलिस की गतिविधियों का जायजा लिया था। महानगर के एक मेडिकल स्टोर में महेंद्र गुप्ता द्वारा सर्जरी ग्लब्स खरीदे जाने के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

साथी को डपट कर कराया खुद पर हमला 

प्रत्यूषमणि त्रिपाठी ने अपने सबसे विश्वस्त आशीष अवस्थी से कातिलाना हमला करने को कहा लेकिन वह वफादारी की दुहाई देते हुए रो पड़ा। इस पर अनिल राणा को चाकू थमाया। डांटते हुए कहा कि 307 का केस न बना तो पड़ोसी जेल नहीं जा पाएंगे। शराब के नशे में अनिल ने प्रत्यूष के कंधे पर चाकू से वार किया तो उसने फटकार लगाई। कहा कि सीने के पास गंभीर चोट आनी चाहिए। प्रत्यूष के तन पर सदरी व अन्य कपड़े देखते हुए अनिल राणा ने जोरदार वार किया, लेकिन ध्यान रखा कि उसके हृदय पर चोट न आए। प्रत्यूष को घायल होकर गिरते देख पांचों समर्थक उसे उठाने दौड़े। उसने डांटकर भगाया। कहा कि कॉल आने पर ट्रॉमा सेंटर पहुंचना।

मिट्टी के ठेके के दौरान चिह्नित किया घटनास्थल 

प्रत्यूषमणि त्रिपाठी ने कुकरैल फ्लाईओवर में मिट्टी का ठेका लिया था। आवागमन के दौरान उसने बंद पड़े पेट्रोलपंप के सामने डॉ नकुल सिन्हा के घर से सटी सड़क को चुना। ऐसे स्थान पर हमला कराया कि फैजाबाद रोड पर आवागमन करने वाले लोग उसे घायल पड़ा देख सकें। रात 10:35 से 10:37 के बीच हमला करके समर्थकों के चले जाने के तीन मिनट बाद एक राहगीर को देखकर शोर मचाया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को तसल्ली से लेटे हुए सलमान द्वारा कातिलाना हमले की कहानी सुनाई। पुलिस टीम ने आनन फानन में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां भी सलमान द्वारा हमले की रट लगाए रहा और थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया।

पत्नी की कॉल पर ट्रॉमा पहुंचे साजिश में शामिल समर्थक

सड़क पर घायल मिले युवक की पहचान भाजयुमो नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के रूप में होते ही पुलिस ने उनकी पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी को फोन करके हादसे की जानकारी दी। प्रतिमा ने प्रत्यूषमणि के साथ 3 दिसंबर की शाम छह बजे घर से निकले आशीष को फोन किया और आशीष ने अन्य समर्थकों को कॉल करके ट्रॉमा सेंटर पहुंचने को कहा। इस दौरान अनिल राणा सरोजनीनगर के न्यू गुड़ौरा स्थित अपने आवास पर पहुंच चुका था, जबकि महेंद्र, प्रभात और अमित अवस्थी अपने नेता के घायल होने की सूचना के इंतजार में इलाके में भ्रमण करते रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

1 hour ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

10 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago