गुलज़ार अहमद
मैनपुरी। मैनपुरी के छोटे क्रिस्चियन मैदान में उत्तर-प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे, यहाँ वो अति दलित अति पिछड़ा रैली को सम्बोधित करने के लिए आये। यहाँ भी उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी एक ऐसा बयान देकर सभी को चौंका दिया है जैसा वो हर बार करते है।
उन्होंने कहा कि देश के तीन बटे चार भाग पर देश की भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। ओमप्रकाश राजभर उसी पार्टी में रहकर पार्टी से गठबंधन किया हूं हिस्सेदारी को लेकर और हिस्सेदारी के सवाल पर लड़ाई लड़ता हूं। प्रदेश में टीम भाजपा की हार गई इसी 29 तारीख को ओमप्रकाश राजभर को पस्त करने के लिए तेरी लड़ाई ना लड़ पाऊँ तो
देश के प्रधानमंत्री को हमारे सामने गाजीपुर में खड़ा किया जा रहा है कि आओ ओमप्रकाश का मुकाबला करो हम लोग फेल हो गए 29 तारीख को रहेंगे हम मैनपुरी में लेकिन गाजीपुर में देखता हूं किस गरीब की औकात है जो ओमप्रकाश राजभर के साथ है उसे ले जाकर मोदी की मीटिंग में पहुंचा देगा अगर कोई आंख दिखाएगा आंख निकलवा लूंगा यह कुब्बत ओमप्रकाश के पास है, नहीं तो कायदे से हमारी बात मान लो।
वहीं इसके बाद उन्होंने पत्रकार बार्ता में कहा कि-आजादी के बाद से पहली बार कोई मन्त्री सरकार में रहकर लड़ रहा है, अब आप इसको चाहें विरोध समझे या तनाव सरकार को दूध देने वाली गाय बताया, 150 विधान सभा सीटों पर चुनाव में भाजपा को लोगों ने हमारे कहने पर वोट दिया है, उन लोगों ने हमें लड़ने के लिए भेजा है तो क्या हम भाग जाएँ। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि बीजेपी ने हमें कोई ओहदा नहीं दिया है। हमने अपनी कुब्बत और ताकत से ये ओहदा पाया है। अगर उन्होंने हमारे चार एमएलए को जितवाया है तो हमने उनको 125 एमएलए जितवाया है ये कोई खिलवाड़ नहीं है पूँछिये उनसे। हमको कोई सीट नहीं चाहिए हमको 27 प्रतिशत में आरक्षण चाहिए,
वहीं उन्होंने कहा कि हम सामजिक और राजनैतिक गुण्डे है अपराधी वाले गुण्डे नहीं है, उन्होंने कहा कि नोटा भी रहा हार का एक बडा कारण, वहीं सीएम योगी पर साथा निशाना कहा हमुमान जी को दलित बोलने से भी मिली हार वहीं उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र मे पी एम के कार्यक्रम मे जाने से किया इंकार, उन्होंने कहा कि मेरी अनदेखी पूरे उत्तरप्रदेश मे भारी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि सभी 80 लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…