मऊ :राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं उत्पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाऊसों में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीडन की घटनाओ की समीक्षा/महिला सुनवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में माह दिसम्बर के प्रथम बुधवार दिनांक 05-12-2018 को पूर्वान्ह 11:00 बजे महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जानी है।
उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जनपद मऊ में जनसुवाई/समीक्षा बैठक हेतु शशि मौर्या, मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग, नामित है। शाशि मौर्या, मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा माह दिसम्बर दिनांक 05-12-2018 दिन बुधवार पूर्वान्ह 11:00 बजे से निरीक्षण भवन/गेस्ट हाऊस, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जनपद मऊ में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
मऊ :उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सदर तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। उक्त अवसर पर 144 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस के अवसर पर मिठ्ठु चैहान पुत्र स्व0 भवन द्वारा चकमार्ग व नवीन परती की पैमाइस के बाद अतिक्रमण न हटाने के सम्बन्ध में, रामबदन पुत्र फुलचन्द्र ग्राम हरसपुर द्वारा पोखरी की खुदाई करने के सम्बन्ध में, अजय कुमार गुप्ता पुत्र गुलाबचन्द्र ग्राम कन्धेरी द्वारा कोटेदार के सम्बन्ध में, रामजीत पुत्र फुलचन्द्र ग्राम हलधरपुर द्वारा जबरन कब्जा के सम्बन्ध में, सुरेश पुत्र लछन ग्राम बिलौझा द्वारा पैमाइस के सम्बन्ध में, विजय कुमार पुत्र शिवमुनी ग्राम रतनपुरा द्वारा मकान बनाने के सम्बन्ध में, रामबिलास पुत्र मुन्नेश्वर ग्राम मुस्तफाबाद द्वारा इण्टरलाकिंग कराने के सम्बन्ध में, विजय कुमार राय पुत्र रामप्यारे राय द्वारा पक्की पैमाइस के सम्बन्ध में, लालचन्द चौहान पुत्र पुजन चौहान द्वारा कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में, रामआशीष चौहान पुत्र बालकरन चैहान द्वारा शौचालय के सम्बन्ध में, सुगनी देवी पत्नी ओम प्रकाश ग्राम इन्दारा द्वारा कोटेदार के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषिनिदेशक, उप जिलाधिकारी अंकुर लाठर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊ :जनपद स्तर पर संचालित जिला विज्ञान क्लब मऊ के द्वारा जनपद में नवप्रवर्तन-जन-जागरूकता हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नव प्रवर्तनों को बढावा दिये जाने के दृष्टि से विशेष बल दिया जा रहा है। जिससे असंगठित क्षेत्र के नव अन्वेषकों/नव प्रवर्तकों को जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत है एवं जिन्होने स्कूली शिक्षा प्राप्त नही की है, के सृजनात्मक एवं रचनात्मक शोधों एवं अन्वेषणों को सहयोग प्रदान किया जा सकें। इसी के क्रम में नव प्रवर्तकों का चिन्हांकन एवं चयन किया जाने हेतु दिनांक-10-12-2018 को डी0ए0वी0इण्टर कालेज मऊ में प्रदर्शनी/माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो नव प्रवर्तक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 06 दिसम्बर 2018 तक कार्यालय विज्ञान क्लब मऊ (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,मऊ) में अपना नाम पंजीकरण करा सकता हैै।
मऊ :प्रद्युम्न कुमार यादव, सफाईकर्मी, ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम- दौलसेपुर, विकास खण्ड-रानीपुर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी, मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा दिनांक 28 नवम्बर,2018 को प्राथमिक विद्यालय, दौलसेपुर का निरीक्षण किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी विद्यालय पर नहीं आते हैं। इसके बारे में प्रधान से शिकायत की गयी, उसके उपरान्त भी नहीं आते हैं, जिससे विद्यालय में गन्दगी पायी गयी, जिसके आप दोषी होने के कारण तत्कालिक प्रभाव से जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन की अवधि में प्रद्युम्न कुमार यादव, विकास खण्ड रानीपुर से सम्बद्ध रहेंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…