Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ : कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय राघोपट्टी, परदहा में कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधानपति बृजनन्दन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र पिल्खी से वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 एस0के सिंह तथा डा0 वी0के सिंह, पशुपालन से डा0 सी0सी0एस0 यादव पशुचिकित्सा अधिकारी, गन्ना विभाग से गन्ना पर्यवेक्षक श्री शरद कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री राजबहादुर, उप परियोजना निदेशक, आत्मा  श्री लालू पाल, कृषि रक्षा विशेषज्ञ सेवानिवृत्त श्री रामकृष्ण राम, फसल बीमा योजना के श्री सन्तोष राय  विभागीय क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ ही साथ पर्याप्त संख्या में कृषक एवं महिला कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कृषि विभाग तथा पशुपालन विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश श्रीवास्तव, वार्ताकार द्वारा किया गया।

किसानों के हितार्थ उचित कीमत एवं उचित स्थान पर कृषि सम्बन्धी निवेशों एवं नवीन तकनीक के साथ संतुलित उर्वरक, उन्नतशील बीज तथा अन्य लाभकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री राजबहादुर, द्वारा समय से बुवाई, पंक्तियों में बुवाई, बीज शोधन, संतुलित उर्वरक का प्रयोग, तृणनाशाी रसायन का प्रयोग के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। समसामयिक जानकारी विलम्ब से गेहूॅ की वैज्ञानिक खेती की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए बताया गया कि विलम्ब की प्रजाति, बीज की मात्रा सवा गुना, बीज शोधन, संतुलित उर्वरक के उपरान्त ही लाईन में सीडड्रील से ही बुवाई किया जाय। गेहूॅ में प्रथम सिंचाई 20 दिन बाद तथा 25 दिन के अन्दर अवश्य किया जाय, उसके एक सप्ताह बाद गेहूॅसा खरपतवार नियंत्रण करने के बाद ही यूरिया की प्रथम टापड्रेसिंग करने को कहा गया। कृषकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी बताया गया। डा0 एस0के0 सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा पशुपालन में पशुओं का हरा चारा प्रबन्धन तथा दुग्ध उत्पादन की तकनीक बताया गया। पशुओं में प्रति तीन महीने पर कीड़ा की दवा खिलाने को अनिवार्य बताया गया।

पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग में किसानों के हितार्थ चल रही योजनाओं, उसमें अनुदान, पशुओं में टीकाकरण, बीमारियों की रोकथाम तथा पशु बीमा योजना की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी। श्री रामकृष्ण राम कृषि रक्षा विशेषज्ञ ने चना, मटर, मसूर, आलू, सरसो तथा गेहूॅ में बीज शोधन करने को आवश्यक बताते हुए उकठा नियंत्रण, चूहा नियंत्रण तथा भण्डारण करने की विधा पर प्रकाश डाला गया। विषयान्तर्गत अधिकांश प्रश्न तथा समस्यायें कृषकों द्वारा उठायी गयी जिसका उन्होने सामाधान किया। फसल बीमा कोआर्डिनेटर श्री राय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न कृषको द्वारा उठायी गयी समस्याओं का समाधान बताया गया। किसान गोष्ठी के अन्त में श्री बृजनन्दन द्वारा अधिकारिया, कर्मचारियों तथा कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मऊ : उ0प्र0 प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 61 प्रारूप की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता कलेक्टेट सभागार में आहूत की गयी है, जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि अपने द्वारा कराये गये कार्यो में तेजी लायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षां को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्रगति ठीक रखे एवं कार्याें की गुणवत्ता भी अच्छी रखे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त होने वाली पेंशन एवं छात्रवृत्ति की प्रगति की समीक्षा की गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी योजनाओ को कड़ाई से लागू करायें सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को डाक्टरों द्वारा मरीजो को बाहर से दवा न लिखने तथा सभी दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को इमरजेन्सी में भी डाक्टरो को उपस्थित रहने के निर्देश दिये नही तो निरीक्षण के दौरान अगर कमियाॅ मिली तो कार्यवाही तय समझें। सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1500 जोडो की सादी कराने का लक्ष्य रखा गया जिसमें से अभीतक केवल 62 जोडो का नामांकन किया गया है जिसपर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जितने भी शौचालय का निर्माण अभितक पूर्ण नही हुआ है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसी क्रम में विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, पी0डब्ल्यू0डी0, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ : दिनांक 05.12.2018 को श्रीमती शशि मौर्या मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, मऊ के गेस्ट हाऊस में बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल तथा नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ को नामित किया गया है।

जिसमें शिकायतकर्ता  श्रीमती बीना राजभर पता रणबीर पुर,  श्रीमती सुशीला पता अछार,  श्रीमती निर्मला पता रणबीरपुर, श्रीमती मंशा देवी पता बवगावा घोसी, श्रीमती रेहाना खातून पता मिर्जाहादीपुरा, श्रीमती साधना राजभर पता रणवीर पुर, श्रीमती महिमा राय पता फैजुल्लाह पुर, श्रीमती भावानी देवी पता सुल्तानपुर आवास कलोनी, श्रीमती सतोष पाण्डेय पता तेन्दुआ कोटिया (मधुबन), श्रीमती अशिया वानो पता सदर चैक रेशमी गली, श्रीमती बीना सिंह पता भीटी मऊ, श्रीमती मरियम असफाक पता छित्तनपुरा,

उक्त बैठक में पुलिस विभाग से श्री वैष्णों सिंह कान्टेबल घोसी, कांस्टेबल राजू यादव, अनिता सिंह प्रभारी महिला थाना, सरोज यादव महिला आरक्षी ,भरत लाल राठी महिला आरक्षी उमाकान्त यादव उप निरीक्षक मधुबन, रवी कुमार साहू थाना मधुबन हेड कास्टेबल सरद यादव कार्यालय थाना दोहरीघाट अंकुर शुक्ला आरक्षी, शैलेन्द्र कुमार थाना हलधरपुर के अतिरिक्त वी0 प्रसाद नगर मजिस्टेªट, समर बहादुर सरोज जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय से, श्रीमती रेनू पाण्डेय विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संजय यादव कनष्ठि लिपिक तथा महिला समाख्या से अन्जू रानी, 181 महिला हेल्प लाइन आशा ज्योति केन्द्र से रंजना मौर्या सुगमकर्ता, सारिका दूबे सुगमकर्ता, निवेदिता सिंह सुगमकर्ता, प्रिया राय सुगमकर्ता उपस्थित रहे तथा प्राप्त 12 शिकायत पत्रों में से 02 का निस्तारण किया गया। तथा 10 मामलो को सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु मा0 सदस्या द्वारा निेर्दश दिये गये।

pnn24.in

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

13 hours ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

13 hours ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

14 hours ago