Categories: MauUP

नंदी ने किया विकास कार्यो की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

संजय गुप्ता

मऊ : मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी‘‘ स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागररिक उड्डय विभाग उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री जनपद मऊ की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्य की समीक्षा बैठक विकास खण्ड कोपागंज के सभागर में सम्पन्न हुई।

मंत्री द्वारा सर्वप्रथम प्राप्त शिकायतो की समीक्षा की गयी तथा सभी अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें है उसे अविलम्ब निस्तारण करे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करे। किसी भी प्रकार की लापवारी मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। मंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिये कि महिला अपराधो में जो भी शिकायते आती है उसकी जाॅच कर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे तथा कोई भी व्यक्ति किसी भी दूकानदारो से अवैध रूप से पैसा वसूलता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही करे। उक्त बैठक में शिकायातों की समीक्षा करते समय राकेश कुमार गुप्ता द्वारा विद्युत के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी तथा नागेन्द्र सिंह द्वारा विद्युत कनेक्शन न दिये जाने की शिकायत की गयी थी जिसपर  मंत्री द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने के निर्देश दिये। मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरो की उपस्थिति, मरीज को बाहर से दवा न लिखे जाने तथा अस्पतालो में सभी प्रकार की दवाओ की उपलब्धत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मंत्री द्वारा थाना दिवस में जो भी समस्याये आती है उसका निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा जितने भी भू-माफिया अवैध रूप से अतिक्रमण किये है उनका अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में कर एवं करेत्तर में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्टेशन, अबकारी, परिवहन, विद्युत देय विभागीय, नगर निकाय, मुख्य देय एवं विधिक देय का जितना लक्ष्य निर्धारित है लक्ष्य की प्राप्ति न होने पर  मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा लक्ष्य को जल्द से जल्द पुरा करने के निर्देश दिये।  मंत्री द्वारा विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना एवं दिव्यांग पेंशन योजना के सापेक्ष जितने भी लाभार्थी है उनका चयन कर योजना का लाभ देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।

उक्त बैठक में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजन, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, महिला हेल्प लाइन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामिण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना,  राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल निगम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, नगरीय स्ट्रीट लाईट, पारदर्शी किसान सेवा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना, फसल ऋण मोचन योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित सभी योजनाओ की समीक्षा की गयी।

मंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत जितने भी शौचालय बनवाये गये है लोगो को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने तथा खुले में शौच से होने वाली बीमारियो के बारें में लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना, उप जिलाधिकारी सदर, उप कृषि निदेशक, जिलापूर्ति अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

13 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

14 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

16 hours ago