फारुख हुसैन
मितौली-खीरी। थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सोमवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर नुकीले धारदार हथियार का जख्म पाया गया है। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस युवक को अस्पताल लेकर आई जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साइड स्टोरी
वादनी के अनुसार मचले ने अपने हिस्से की एक बीघा जमीन पिंकी गुप्ता को करीब छह महीने पहले बैनामा करा दिया था। शेष बची एक बीघा जमीन उमरिया सीतापुर निवासी राजेश के नाम कर दी थी। राजेश ने उक्त जमीन को राकेश यादव निवासी रायपुर के नाम पुन: ब्रिकी कर दिया। किन्तु मचले को दोनों ब्रिकी की गई जमीनों का पैसा नही मिला। उसे मात्र शराब पिला कर जमीन लिखा ली गई। मचले की भाभी के कथन के अनुसार मचले नाच देखकर वापस आ रहा था तभी उस पर दो लोगो ने हमला कर दिया।
जबकि मकान व नाच की जगह तक रास्ते में कहीं भी खून के छोटे नहीं पाए मचले जहां पर लेटा था उस तखत पर काफी खून पड़ा हुआ था। पड़ोसी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मचले ने मरने के पहले बयान में बताया है कि उसे राजेश व राकेश ने पैसों के लेनदेन को लेकर मारा है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…