हर्मेश भाटिया
मुरादाबाद थाना गलशहीद क्षेत्र में आने वाली चौकी असालतपुरा चौकी इंचार्ज ने मंगलवार को अवेध मीट कटान को लेकर बकरी के हाथे पर कुछ मीट व्यपारियो के घर छापेमारी की। जिसमे उनके हत्थे कुछ नही लगा। जिन लोगो के यहां छापेमारी की गई उन्होंने बताया हमारे यहाँ किसी भी तरीक़े का कोई अवैध मीट कटान नही होता है। वही चौकी इंचार्ज असालतपुरा ने हमारे घर मे बिना महिला पुलिस के घुसकर हमारी औरतो से बत्तामीजी की ओर अवैध भाषा का प्रयोग किया।
वहीं इस सारे प्रकरण को लेकर बुधवार को लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के संस्थापक हाजी इकबाल ने भी मीडिया से वार्तालाप करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। हाजी इकबाल ने कहा मैं इस अत्याचार का जो मेरे सूत्रों से भी ज्ञात हुआ है। असालतपुरा चौकी की पुलिस की दबंगई इंसानियत पर कलंक साबित हो रही है। मुरादाबाद पुलिस इसराइल की तरबियत पर काम कर रही है। खासतोर पर मीट व्यापारियों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। पहले लोगों पर ईनाम खोलती है। उसके बाद उनकी टांगों पर गोली मारकर फर्जी मुठभेड़ दिखा देती है।
यह हवा फ़लीस्तीन के मुसलमानों से शुरू हुई हिंदुस्तानी मुसलमानों पर आ गई। आज मुसलमानों में कुरैश समाज में अच्छे हाथ पैरों के बच्चे पाए जाते हैं। जो मुस्लिमो मैं भी अच्छे बच्चे पाए जाते हैं उनकी टांगों पर गोली मारकर उनको विकलांग बनाया जा रहा है। फर्जी गौहत्या का खेल और गौहत्या के नाम पर टॉर्चर करने का तरीका पुलिस का आम हो गया है। मैं समूचे हिंदुस्तान के इंसाफ परस्त लोगों से अपील करता हूं कि इस जुल्म के खिलाफ एक दूसरे की कड़ी बने और गौरक्षकों से कहना चाहता हूं अगर आप इतने ईमानदार हैं तो मीट का निर्यात बंद कराओ और गौमाता की हिफाजत करो।
वही आगे हाजी इकबाल ने कहा कि अगर असालतपुरा चौकी इंचार्ज इसी तरह मीट व्यापारियों को टॉर्चर करते रहे तो लोकतंत्र बचाओ मोर्चा वार्निंग देता है कि जल्द उनके खिलाफ एक बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा। उस समय मुरादाबाद की पुलिस पर व चौकी इंचार्ज असालतपूरा पर यह धरना प्रदर्शन बहुत भारी पड़ेगा। चौकी इंचार्ज असालतपूरा अवैध उगाही करने के लिए जो पूरे कुरैश समाज के मीट व्यापारियों को टारगेट बना रहे हैं। यह लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ओर कुरैश समाज के लोग हरगिज बर्दाश्त नही करेंगे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…