Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

संविधान के प्रति छात्रों को जागरुक करने का सोशल वर्कर ने उठाया बीड़ा

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। संविधान के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सोशल वर्कर बलराम गुप्ता ने एक मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम के तहत क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में जाकर वह छात्र छात्राओं को संक्षित तरीके से संविधान के बावत जानकारियां देते हुए उन्हें जागरुक किया।

संविधान के प्रति छात्रों को जागरुक करने के लिये आयोजित किये गये शिविर में सोशल वर्कर बलराम गुप्ता ने बच्चों को जागरुककरते हुए बताया कि आप सभी देश की भावी पीढ़ी है और आज स्वतन्त्र है। प्रत्येक व्यक्ति को आजादी की अभिव्यक्ति है इसके लिए सविधान बना और हम सब इस को सविधान को जानना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह संकल्प लिया है कि पलिया ब्लाक के प्रत्येक गांव और कस्बे सहित विद्यालय में जाकर वह सविधान के लिए छात्रों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक समय मे भावी पीढ़ी जो इंटरनेट की दुनिया मे खोई हुई है और अपने दिमाग को सिर्फ किताबी ज्ञान और नेट के जंजाल में फंसा रखा है और आजाद भारत के सूत्रधारों को कही पीछे छोड़ आये हैं। महापुरुषों के साथ अपने मौलिक अधिकारों का ज्ञान न होना भी दिखता है लेकिन यह प्रयास किया जा रहा है कि सविधान के प्रति सबको जागरूक किया जाय और प्रत्येक विद्यालयों में सविधान के वास्ते टॉपिक पर एक भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी।

उन्होंने महंगापुर के गुरुतेग बहादुर स्कूल व सम्पूर्णनगर के पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों को सम्बोधित किया। प्रधनाचार्य ओम प्रकाश गौड़ ने कहा कि इस समाज का चिंतन करने वाले की भी कमी नही है लोग आज किसी ना किसी तरीके से समाज में कार्य करने का काम कर रहे हैं। लेकिन जो काम समाजसेवी बलराम गुप्ता ने किया शायद किसी अन्य समाज सेवी ने नही किया। महंगापुर स्थित गुरुतेग बहादुर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र गुप्ता ने सोशल वर्कर के संविधान के प्रति चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

9 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

9 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago