Categories: MauSportsUP

प्रदेश स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी प्रा.वि. कइयां के नौनिहालों का रहा जलवा

मुकेश यादव

रतनपुरा (मऊ): जनपद बहराइच में आयोजित 32वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भब्यआयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी मंडलों के परिषदीय विद्यालयों के मंडलीय विजेताओं ने प्रतिभाग किया।दो दिनो तक चले इस आयोजन मे आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे जनपद मऊ के शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय कइयां के बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और कांटे के पी. टी. मुकाबले में कुछ ही अंतर से दूसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों के गार्ड आफ आनर से मुख्य विकास अधिकारी बहराइच अत्यन्त प्रभावित रहे और कहा कि यह उनके जीवन का अद्भुत क्षण है जब इतने छोटे बच्चे इस तरह से मुझे सलामी दिये हैं।

इस सफलता पर शिक्षकों ने हर्ष जताया और विद्यालय के बच्चों एवं प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव ,जे. पी. सिंह ,अंजली वर्मा, नन्दिनी, सरिता सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दिया।इस संबन्ध में प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह ने एक वार्ता में कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को तैयार कर इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना अत्यंत दुरूह कार्य है ।इसमें अभिभावकों, साथी अध्यापकों, खंड शिक्षाधिकारी रतनपुरा,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मऊ का सहयोग महत्व पूर्ण रहा।

दूसरे स्थान के संबन्ध मे उन्होने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन बेमिशाल रहा परन्तु फिर भी दूसरा स्थान इसे स्वीकार करना कठिन है किन्तु यही खेल और खिलाड़ी की महानता है।जिसमें परिणाम को हँसते हुए स्वीकार करना पड़ता है।हाँ कमियों को ढूंढ कर उन्हे दूर कर अगली बार हम दूने उत्साह से प्रतिभाग करेंगे सफलता अवश्य मिलेगी।बच्चों की इस सफलता पर उनके अभिभावकों में अत्यन्त खुशी का माहौल है। कृष्ण कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरुवां ऊंची कूद में द्वितीय स्थान ,पिंकी दोहरीघाट लम्बी कूद में प्रथम स्थान , रानी यादव उ प्रा भदसा 100,200 मी दौड़ में प्रथम स्थान के प्रदर्शन के कारण प्रदेश में आजमगढ़ मण्डल को ओवर आल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । प्रमुख रूप से सहेन्द्र सिंह, प्रमोद मिश्र, धर्मराज चौहान, गणेश राय, आभा त्रिपाठी, अशोक मौर्य, जयप्रकाश आदि टीम के कोच के रूप में प्रतिभाग किये ।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

9 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

10 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

12 hours ago