Categories: BiharNational

औरंगाबाद नक्सल हमला – नक्सलियों का आरोप, भाजपा एमएलसी ने लिया था 5 करोड़ रुपया नोटबंदी में बदलने को, नही दिया वापस

अनिल कुमार

पटना : नोटबंदी के दौरान हुवे आर्थिक घोटालो के नये नये प्रमाण आज भी आना जारी है। इस दौरान लोगो द्वारा दुसरे की रकम को बदलने के नाम पर लिया गया धन और फिर उसको वापस न करने की बात अक्सर सुनने में आ रही है। मगर इस बार मामला थोडा अधिक गंभीर दिखाई दे रहा है। नक्सलियों के आरोपों को अगर आधार माना जाये और औरंगाबाद नक्सल हमले के बाद वहा छोड़े गये कथित पर्चे की बात को अगर ध्यान दे तो जिस आतंकी और नक्सली के आर्थिक कमर को तोड़ने के लिये नोटबंदी का कानून लागू हुआ उसी नक्सली के पांच करोड़ रुपया बदलने के लिये भाजपा विधान परिषद् सदस्य पर आरोप लगा है और नक्सल हमला इसी कारण हुआ है कि नेता जी ने उस रकम को वापस नही किया।

नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया कथित पर्चा

बताते चले कि बिहार के औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि एक भाजपा एमएलसी ने उनके पांच करोड़ रुपए नहीं लौटाए तो उन्होंने हमला कर दिया। नक्सलियों का कहना है कि वे काफी समय से रकम लौटाने में आनाकानी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उनके घर पर धावा बोल दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। हमले में राजन सिंह के चाचा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर नक्सली एक पर्चा छोड़कर गए थे, जिसमें लिखा था कि नोटबंदी के दौरान बिहार विधान परिषद में भाजपा के सदस्य राजन कुमार सिंह को पांच करोड़ रुपए बदलने के लिए दिए थे। सिंह ने वह रुपए अभी तक नहीं लौटाए। इसके अलावा पर्चे में लिखा था कि लेवी के रूप में अलग से 2 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी, जो सिंह के पास ही थे, वो पैसे भी नहीं लौटाए।

हालांकि, इस पर्चे के सामने आने के बाद सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नक्सली मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि नक्सली हमले की आशंका को लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी सुरक्षा की गुहार लगा लगा चुके हैं। इसके अलावा सिंह ने कहा कि अगर वो नक्सली समर्थक होते तो उनकी पहले भी गाड़ियां जलाई गई हैं, वो नहीं होता।

हमले के बाद वहां जो पर्चा छोड़ा गया था साथ ही उसमें राजन सिंह की चल और अचल सम्पत्ति को ध्वस्त करने का ऐलान किया गया। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और संघ के आम कार्यकर्ताओं और उनके परिवार से नहीं है। बता दें, शनिवार देर रात बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले के दौरान नक्सलियों ने भाजपा के विधान पार्षद राजेंद्र कुमार सिंह के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब छह गाड़िओं को आग के हवाले कर दिया थी। इस घटना में एक सामुदायिक भवन को भी विस्फोट से उड़ा दिया गया था। इतना ही नहीं, नक्लियों ने करीब 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग भी की थी। दरअसल, शनिवार की रात नक्सली हथियार से लैस होकर इलाके में पहुंचे थे। नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया और एक-एक कर छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने जमकर फायरिंग की और उसके बाद एक वृद्ध की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। नक्सलियों के तांडव की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और पुलिस घेराबंदी में जुट गई थी। पीछा करने के दौरान नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई थी।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर में नही थम रही हिंसा की अग्नि, जिरीबाम जिले में बरामद हुआ एक महिला और दो बच्चो का शव, जारी है पुरे जिले में हिंसा

मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…

11 mins ago

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चो की मौत पर बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमओ ‘आग शोर्ट सर्किट से लगी है, एनआईसीयु में 49 बच्चे थे भर्ती’

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…

3 hours ago

बलिया: काँप उठी इंसानियत जब बेटे ने फावड़ा मार कर किया बाप की हत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…

3 hours ago

यूपी के झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से 10 नवजात मासूम बच्चों की हुई मौत, 37 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, देखे मौके की दिल दहला देने वाली तस्वीरे

तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…

4 hours ago

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

21 hours ago