Categories: CrimeNational

दिव्यांग के मुंह में डंडा घुसाने वाले भाजपा नेता ने दी सफाई

गौरव जैन

संभल. यूपी के संभल में एक भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है। भाजपा नेता ने कोतवाली क्षेत्र के संभल मुरादाबाद रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने एक दिव्यांग युवक को ना केवल पीटा बल्कि उसके मुंह में डंडा भी घुसा दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता ने सफाई दी।

असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी भाजपा नेता मोहम्मद मियां ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि वह युवक मोदी जी और योगी जी को गाली दे रहा था, मैंने पहले उसे समझाने की कोशिश की थी। वह नशे में था, मैं उसे छोड़ने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसके मुंह में डंडा नहीं घुसाया। यह बीजेपी को बदनाम करने की साजिश थी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सीओ सुदेश कुमार का कहना है कि कल रात मामला दर्ज किया गया था, हमने अपनी टीमों को आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए भेजा है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता मोहम्मद मियां सोमवार को किसी काम से संभल उपजिलाधिकारी कार्यालय पर आए थे। वहां एक दिव्यांग युवक एक राजनीतिक दल के खिलाफ गाली-गलौच कर रहा था। इस वजह से नेता का पारा चढ़ गया। उन्होंने युवक की ना केवल पिटाई की बल्कि ड़ंडा उसके मुंह में घुसा दिया। हालांकि युवक काफी देर तक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

6 hours ago