तारिक खान
प्रयागराज : प्रॉपर्टी डीलर विद्यासागर यादव की हत्या से किसे लाखों का फायदा हुआ है। वह कौन है और कहां का रहने वाला है, जिसने सुपारी देकर कत्ल कराया। पुलिस की जांच अब इसी बिंदु पर शुरू हुई है। हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस को पता चला है कि झूंसी के रहिमापुर तिराहे के पास करीब 400 वर्गगज का एक विवादित प्लॉट था। कुछ दिन पहले विद्यासागर ने प्लॉट पर बाउंड्री कराई थी। इस दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद भी हुआ था, लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी। ऐसे में पुलिस इस विवाद को भी हत्या से जोड़कर देख रही है।
जेल में बंद शेरडीह गांव की प्रधान सरस्वती देवी की जमानत विद्यासागर लेना चाहता था और संतोष ने धमकी भी दी थी। इसकी सच्चाई का पता भी पुलिस लगा रही है। चश्मदीद ड्राइवर अमरजीत ने क्रिसमस पर किसी से मिलने की बात कही थी, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
शूटरों का सुराग नहीं, तलाश में दबिश :
फिल्मी अंदाज में हत्या करने वाले शूटरों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। कुछ स्थानीय बदमाशों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज दिखाकर शूटरों का पता लगाया जा रहा है। प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर और पूर्वाचल के भी कुछ शूटरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
क्राइम ब्रांच में रीपोस्टिंग, फिर भी नाकाम :
कई दारोगा, सिपाही की क्राइम ब्रांच में दोबारा तैनाती हुई है। इसमें कुछ पुलिस कर्मी कई साल से जमे हैं। वसूली के आरोप में कई को क्राइम ब्रांच से हटाया गया था, लेकिन उन्हें फिर तैनाती मिल गई है। इसके बावजूद वह नाकाम हैं।प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में कुछ सुराग मिले हैं, जिसे और पुख्ता किया जा रहा है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…