Categories: AllahabadUP

अक्षयवट दर्शन का शहरियों को पहले मिलेगा मौका

तारिक खान

प्रयागराज : किला स्थित मूल अक्षयवट का दर्शन करने का शहर के लोगों को पहले मौका मिलेगा। इसके लिए अक्षयवट का द्वार कुंभ मेले के एक हफ्ते पहले ही खोलने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल, किले में कराए जा रहे कार्यों के पूरा होने पर एक दिन ट्रॉयल होगा।

नई सड़क का हो रहा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक घोषणा के बाद मूल अक्षयवट दर्शन के लिए किला के अंदर नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा पातालपुरी का जीर्णोद्धार और सरस्वती कूप का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। लगभग ढाई करोड़ रुपये से कार्य हो रहे हैं।

पीएमओ को भेजी रिपोर्ट

किले में कराए जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट दो दिन पहले पीएमओ को भेजी गई थी। बताते हैं कि अब तक 80 फीसद से ज्यादा काम हो गया है। अक्षयवट दर्शन को कुंभ मेला प्रशासन की ओर से नोडल अफसर बनाए गए एडीएम दिलीप कुमार त्रिगुनायत का कहना है कि विकास कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन पांच जनवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद एक दिन ट्रॉयल के रूप में दर्शन कराया जाएगा। फिर लगभग एक हफ्ते तक स्थानीय लोगों के लिए अक्षयवट का दर्शन कराया जाएगा। उनका कहना है कि इस अवधि में शहर के ज्यादातर श्रद्धालु दर्शन कर लेंगे। कुंभ 15 जनवरी से शुरू होगा तो उसके बाद मेला में आने वाले श्रद्धालु अक्षयवट का दर्शन कर सकेंगे। चूंकि स्थानीय श्रद्धालु अक्षयवट का दर्शन पहले ही कर चुके होंगे इसलिए मेला के दौरान कुछ दबाव कम होगा।

प्रवेश द्वार से हट रहा मलबा, निकास गेट का काम पूरा

अक्षयवट दर्शन के लिए किला के अंदर तैयारियां जोरों पर है। किला के संगम की ओर वाले गेट पर जहां से अक्षयवट के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है, वहां पर तोड़ी गई किले की दीवार का मलबा हटाया जा रहा है। जबकि निकास द्वार के बाहर का रास्ता बनकर तैयार हो गया है। किले के अंदर जो भी मार्ग बनाया जा रहा है, उसका भी काम तेजी पर है। पातालपुरी में जीर्णोद्धार का कार्य तेज हो गया है। किला गेट से पातालपुरी में शिफ्ट किए गए राधाकृष्ण रामजानकी मंदिर की दीवार बनाई जा रही है।

नौ फीट परिधि में होगा सरस्वती कूप का चबूतरा

सरस्वती कूप का चबूतरा भी तीन फीट से बढ़ाकर नौ फीट की परिधि में किया जा रहा है। यहां पर सरस्वती की बड़ी मूर्ति स्थापित की जा रही है। सरस्वती कूप से किला के निकास द्वार तक मार्ग का काम भी तेजी पर है। सैन्य अफसरों ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

8 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

8 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

8 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

8 hours ago