Categories: AllahabadPoliticsUP

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

तब्जील अहमद

प्रयागराज  उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  प्रयागराज भ्रमण के दौरान आज नियस पब्लिक स्कूल झलवा में आयोजित  प्रधानमंत्री  के मन की बात के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उनके साथ विधायक संजय गुप्ता  चायल के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी लोगो ने साथ में प्रधानमंत्री  के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद  उपमुख्यमंत्री ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री  कितने विद्वान है। उन्हांेंने अपने मन की बात में पूरे भारत वर्ष के कोने-कोने की बात की और अपने यहां प्रयागराज में पड़ने वाले कुम्भ की भी बात की। ये प्रयागराज की महत्व को समझाता है।

उन्होंने  बताया कि आज अक्षयवट के दर्शन कोई भी कर सकता है। इस मेले में आने वाले श्रद्धालु कभी भी अक्षयवट के दर्शन कर सकते है। ये हमारी सरकार  के अथक प्रयासों का परिणाम है कि आज मूल अक्षयवट का दर्शन सम्भव हो पाया। अक्षयवट के दर्शन के लिए खुल जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मन की बात में प्रधानमंत्री  के द्वारा स्वच्छता की बात पर  उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि लोग यहां श्रद्धा के साथ-साथ स्वच्छता का भी संदेश दे। जितने भी श्रद्धालु यहां आये है वे सेल्फी खींच कर उसको सोशल मीडिया में शेयर करें, जिससे पूरी दुनियां इस भव्य एवं दिव्य कुम्भ मेले को जाने।

उपमुख्यमंत्री  ने  प्रधानमंत्री  के किये गये कार्यों को बताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री  बहुत मेहनती है, वे लगातार बिना छुट्टी लिये दिन-रात काम करते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। उसी प्रकार प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री भी दिन-रात कार्य करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला 2019 के लिए केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारों ने खजाना खोल दिया है। इसके माध्यम से प्रयागराज में बहुत से विकास के कार्यों को पूरा किया जा रहा है। पूरे शहर को रिंग रोड और पुलों से जोड़ दिया गया है। अभी कुछ काम को रोक दिया गया है। कुम्भ मेले के उपरान्त गति के साथ इन अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा और जल्द से जल्द प्रयागराज को चारों तरफ से रिंग रोड और पुलों से जोड़ दिया जायेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि  मुख्यमंत्री  के द्वारा भारत के सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को प्रयागराज के कुम्भ में आने के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है, जिसके माध्यम से कुम्भ की भव्यता को पूरे देश के लोग जाने। हम सब को मिलकर तीर्थराज प्रयाग में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतो का स्वागत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार मेला क्षेत्र का ही नहीं पूरे प्रयागराज का कायाकल्प कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगो को इस विकास कार्यों से थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन इन सब कामों के पूरा हो जाने के बाद आज आप का शहर चमक रहा है। उन्होंने लोगो से आह्वाहन किया कि हम सब को मिलकर प्रयागराज में पड़ने वाले कुम्भ मेले के आयोजन को सफल बनाने का प्रयास करना है और मेले में आने वाले साधु-संतो का स्वागत करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

3 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

3 hours ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

5 hours ago