तारिक खान
प्रयागराज : नैनी से दो दिन पहले अगवा हुए छात्र अमन वर्मा (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कातिलों ने लाश को बारा थाना क्षेत्र के अतरसुइया गांव स्थित तालाब किनारे फेंक दिया था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सर्राफ ज्ञानचंद्र वर्मा ने लाश देख बेटे की पहचान की तो परिवार में मातम छा गया। नैनी पुलिस आरोपित आकाश तिवारी उसके दोस्त समेत अन्य की तलाश कर रही है। कत्ल का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मेजा थाना क्षेत्र के गुरुदत्त का पूरा लोटाढ़ गांव निवासी ज्ञानचंद्र आभूषण की दुकान चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा अमन वर्मा नैनी के चाका स्थित अभिनव विद्यालय में 11वीं का छात्र था। उसी स्कूल में छोटा बेटा आर्यन व पड़ोसी का लड़का प्रियांशु गुप्ता भी पढ़ते हैं। तीनों सीओडी चाका निवासी कमलेश तिवारी के मकान में किराए पर रहते थे। शुक्रवार को ज्ञानचंद्र बच्चों से मिलने के लिए उनके कमरे पर पहुंचे। तब आर्यन ने बताया कि अमन गुरुवार रात मकान मालिक के बेटे आकाश के साथ निकला था, लेकिन अब तक नहीं आया। इस पर पिता परेशान हो गए।
कमलेश ने बेटे से फोन पर कराई थी बात
कमलेश ने अपने बेटे से फोन पर बात कराई तो उसने किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया। दोस्तों और रिश्तेदार से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला तो नैनी थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस आकाश के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर ही रही थी कि बारा में अज्ञात लाश मिलने की खबर मिली। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
बुलेट से बारा ले गए थे लाश
इंस्पेक्टर नैनी पंकज सिंह का कहना कि आकाश और उसका साथी कत्ल के बाद बुलेट से लाश बारा क्षेत्र में ले गए थे। बारा पुलिस ने अज्ञात में लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। घटना की जानकारी आकाश के पिता व परिवार वालों को भी थी। आरोपित ने भागने से पहले घर में लगा सीसीटीवी तोड़ दिया और डिजिटल वीडियो रिकार्डिंग (डीवीआर) भी गायब कर दिया था।
पिटाई के बाद मारी थी गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में छह जगह घाव के निशान मिले हैं। गोली जांघ में लगकर आरपार हुई है। पुलिस का मानना है कि गोली मारने से पहले अमन की पिटाई की गई थी।
हिस्ट्रीशीटर राजा पांडेय का साथी है आकाश ?
पुलिस के मुताबिक, आकाश तिवारी हिस्ट्रीशीटर राजा पांडेय का साथी है। उसके खिलाफ करीब आठ आपराधिक मुकदमे हैं। राजा पांडेय थानाध्यक्ष की हत्या के मामले में जेल गया था और डॉ. एके बंसल की हत्या में भी उसका नाम उछला था। आकाश शराब का आदी है और छोटी-छोटी बात पर फायरिंग करता है।
आखिर क्यों हुई हत्या ?
अमन की हत्या क्यों की गई, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस का कहना आकाश ने कोई सामान मंगाया होगा और नहीं लाने पर उसने पिटाई के बाद गोली मारी होगी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद ही कत्ल का कारण स्पष्ट हो सकेगा। एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी कहते हैं कि छात्र की हत्या का कारण स्पष्ट नही हैं। सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। आरोपित शातिर अपराधी है। पूरा परिवार घर में ताला लगाकर भागा हुआ है। तलाश में टीमें लगी हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…