तारिक खान
प्रयागराज : कुंभ मेले में पेशवाई और शाही स्नान के दौरान हाथी, घोड़े के प्रवेश को लेकर मेला प्रशासन व संतों के बीच सहमति बन गई है। पुलिस अधिकारियों ने परंपरा का पालन करने की बात कही तो अखाड़े राजी हो गए। तय हुआ पेशवाई के दौरान हाथी, घोड़े पांटून पुल के ऊपर नहीं चलेंगे। सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है।
मेला क्षेत्र का विस्तार होने के कारण इस बार अखाड़ों को गंगा के उस पार बसाया गया है। शुक्रवार को मेला प्रशासन और अखाड़ों की बैठक कुंभ पुलिस दफ्तर में हो रही थी। पुलिस अधिकारियों ने नियम का हवाला देते हुए पेशवाई में हाथी, घोड़े नहीं लाने की बात कही। इस पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत अन्य संत नाराज हो गए। परंपरा और निर्देश को लेकर टकराव हुआ तो कुछ संत बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। संतों का रुख देख अधिकारी बैकफुट पर आ गए और फिर उन्हें मनाया। पुलिस अधिकारी इस मसले पर मंथन करते रहे और फिर परंपरा का निर्वहन करने की बात कही। अखाड़े के पदाधिकारी भी परेड में त्रिवेणी मार्ग तक ही हाथी और घोड़े ले जाने पर राजी हो गए।
2001 कुंभ में भी यही व्यवस्था
यही व्यवस्था 2001 के कुंभ में भी थी। डीआइजी कुंभ मेला केपी सिंह के मुताबिक पांटून पुल पर हाथी, घोड़े नहीं चलेंगे। अखाड़ों की परंपरा का पालन किया जाएगा। पेशवाई मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उधर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि परंपरा के अनुसार पेशवाई में हाथी, घोड़े शामिल होंगे। पुलिस अफसरों ने परंपरा का निवर्हन कराने की बात कही है।
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…