Categories: National

राफेल सौदे की जेसीपी जाँच से क्यों डर रही है मोदी सरकार – रणदीप सुरजेवाला

अनिला आज़मी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी अदालत ने राफेल डील पर भले ही सरकार को क्लीन चिट दे चुकी है मगर विपक्ष इस सौदे की जाँच करवाने के लिये आवाज़ बुलंद कर रही है। सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद संसद के सदन में जिस तरह से बीजेपी ने हमला किया है, अब उस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार मिली क्लीन चिट पर बयान दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा कि मोदी जी अगर आप नहीं डर रहे हैं तो आप जेपीसी की जांच से क्यों डर  रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जेपीसी जांच होनी ही चाहिए तभी सारी परतें खुलेंगी।  कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि रफाल की परतें खोलनी पडेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह हर परत की जांच करने में सक्षम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जो बात कही, वह कांग्रेस पहले ही जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की परतें खोलने की ताकत नहीं है। जेपीसी में बीजेपी के लोगों का बहुमत होगा। रफाल की फाइलें जेपीसी के पास आएंगी और लूट और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस दौरान कहा कि चौकीदार चोर है।

वहीं राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने माना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मोदी सरकार के लिए राहत जरूर है, लेकिन अब इसकी जांच जेपीसी के जरिए होनी चाहिए। आपको बता दें कि राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि इस मामले में गडबड़ नहीं है और खरीद प्रक्रिया पर भी कोई शक नहीं है। इसके साथ अदालत ने यह भी कहा है कि आफसेट पार्टनर चुनने में भी कोई पक्षपात नहीं किया गया है। अदालत इस सौदे में किसी भी तरह के हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से दो बड़े आरोप लगाए गए थे कि जिसमें रिलायंस को सौदे में शामिल करना और तय कीमत से ज्यादा पैसे देकर 36 विमान खरीदना था।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago