फारुख हुसैन
सिंगाही-खीरी। कस्बे की नगर पंचायत बोर्ड की बैठक गहमागहमी के साथ सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई। करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में नगर में विकासकार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार को हटाने का केवल एक प्रस्ताव पास किया गया।
सभासद पति शिशिर गुप्ता ने नगर पंचायत में लगे बाहरी संविदा कर्मी कर्मियों का भी विरोध किया और उनको हटाने की मांग की वहीं जोगेंद्र शाक्य, गिरजेश ठठेर, मसूद खान, दीपक सक्सेना, हरदेश गुप्ता सहित सभी सभासदों ने चेयरमैन के चहेते लोगों को नगर पंचायत में हस्तक्षेप न करने के लिए कई बार मना करने के बाद भी ना मानने पर चेयरमैन पर आरोप लगाया वही चेयरमैन पर अपने चहेते वार्डो में विकास कार्य व अपने खास लोगों को बिना प्रस्ताव अलाव की महंगी लकड़ी का ठेका देने का आरोप लगाते हुए अलाव की लकड़ी का ठेका भी निरस्त करने की मांग की।
इस बीच सभासद व चेयरमैन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई ईओ अनुरुध कुमार पटेल ने सभासदों को शांत कराया। नगर पंचायत में हो रहे शोर को देख कर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस भी बोर्ड मीटिंग में बैठी रही पूरे 2 घंटे की मीटिंग में केवल गहमागहमी के बीच केवल एक प्रस्ताव ठेकेदार को हटाने का लिखा गया। बैठक के दौरान सभासद इतवारी शाक्य, मांडवी, जय सिंह, आशा कटियार, शशी गुप्ता, शिवा कुमारी, हिना बानो, वाजिद हुसैन, हरदेश गुप्ता, महेश सिंह, दीपक सक्सेना, मीनाक्षी गुप्ता, मसूद खान ने भाग लिया।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…