शुगर मिल चलते ही मुख्य मार्गों पर शुरू हुआ ओवरलोड वाहनों का मकड़जाल

फारूख हुसैन

पलिया कलां खीरी। पलिया में शुगर मिल के शुरू होते ही एक बार फिर गन्नो से भरे ओवरलोड वाहनों का आवागमन तेजी से शुरू हो गया है जोकि एक बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार फिर से नगर व क्षेत्र में बेरोक टोक दौड़ रहे गन्ने लदे ओवरलोड वाहनों ने कोट के आदेशों की अवहेलना करना शुरू कर दिया है। मान्य सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओवरलोड वहानों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाये जाने के बाद भी इनका कोई रोकने वाला नहीं है।

सीजन शुरू होते ही गन्नों से ओवर लोड भरकर चल रहे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉला जी का जंजाल बन गये है। मिलों में पेराई सत्र चालू होने के साथ ही ओवर लोड गन्नों से भरे ट्रक व टैक्टर ट्रोले मार्गो पर दौड़नें शुरू हो गये है। क्षमता से कई गुना गन्ने भरकर अनिंयत्रित होकर चलने वाले इन ओवरलोड वाहनों से मार्ग पर चलने वाले अन्य वहानों व राहगिरों के लिए खतरा बन रहा है। यहीं नहीं साइड मांगने पर इन ओवरलोड वहानों का संचालन कराने वाले माफिया अन्य वहान चालकों के साथ मार पीट करने पर भी उतारू हो जाते है। लेकिन पुलिस व किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं गया हैऔर ना ही हमारा परिवहन विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है । आपको बता दें कि नगर व क्षेत्र में इन दिनों ओवर लोड वाहनों का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है।

वाहनों में क्षमता से कई गुना व बॉडी ऊपर गन्ने लादकर चल रहे ओवरलोड वाहन खतरा बने हुए है। सबसे ज्यादा कमल टाकीज चौराहा जहां पर से ओवरलोड वाहन खासकर फैक्ट्री तक जाते हैं इसके साथ ही आपकी संपूर्णानगर रोड आपके निघासन रोड के अलावा अन्य लिंक मार्गो पर ओवरलोड वहानों का आतंक शुरू हो गया है। दिन हो रात हर समय सड़को पर ओवरलोड वाहन दौड़ते नजर आते है। उस समय समस्या अधिक हो जाती है,जब गन्ना लदे वाहन आगें पीछे इकटठें हो जाते है। क्षमता से अधिक लोड होने कारण ट्रैक्टर के अगले पहिये सड़क से उठकर हवा में लहरकर अनिंयत्रित होने से दुर्घटना की स्थिति बन जाती है। सबसे अधिक परेशानी नगर के कमल टॉकीज चौराहे पर होती है।

आढे़ तिरछे गन्ने भरे वहानों से नगर में दिन भर जाम स्थिति बनी रहती है। नगर के व्यस्तम चौहारों पर जाम लगाने वाले इन वहानों को कोई रोकने टोकने वाला तक नहीं है। लोगों का कहना है कि, इन ओवरलोड वहानों के खिलाफ कोई कार्यवाही परिवहन विभाग नहीं कर रहा है जिससे वाहन चालकों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago