Categories: Special

सड़क दुर्घटना में अपने माता पिता को खो चुकी अनाथ बच्चियों के लिए सैंटा क्लाज बनी जयसिंहपुर पुलिस

हरिशंकर सोनी

सुल्तानपुर। माता पिता की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से बच्चो के सर से साया उठने के एक साल बाद भी शासन की अभी तक कोई भी आर्थिक मदद नही मिली। वही जयसिंहपुर पुलिस अनाथ हुए बच्चो का नाथ बन सहारा बनी हुई है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर गाँव के नन्दलाल व इनकी पत्नी सिंगारी देवी की बीते 3 दिसंबर 2017 को देर शाम बाजार से घर लौटते समय सेमरी बाईपास पर चकशोरा गाँव के पास हाइवे क्रास करते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमे दोनो पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक दंपत्ति के पांच पुत्रियाँ के सर से माता पिता का साया उठ गया था और बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए थे।

23 दिसम्बर रविवार को पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के दिशा निर्देश में कोतवाल जयसिंहपुर देवेश सिंह ने अपने हमराहियों के साथ बाहरपुर गांव पहुंचकर अनाथ नन्दलाल के पांचों बच्चों रिंकी, प्रतिमा, शालिनी, शिवांगी, व शिवानी को आर्थिक मदद व खाने का सामान चावल, गेंहूँ, चीनी,  आलू, गंजी, मटर, गाजर, तेल, मसाले आदि दैनिक उपयोगी समान दे कर रोते बिलखते बच्चो की मदत की और बच्चों को धैर्य बंधाते हुए उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जयसिंहपुर कोतवाल देवेश सिंह के साथ चौकी सेमरी के एस आई सर्वेंद्र सचान, हेड कांस्टेबल सरदार बहादुर, चालक सुनील दत्त तिवारी, प्रधान सदरपुर रोहित सिंह मौजूद रहे पुलिस द्वारा अनवरत की जा रही सहायता से ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यों की सराहना की।

वही पूंछने पर नंदलाल की पुत्रियों ने बताया कि हम लोंगों को तहसील की तरफ से कोई भी न तो आर्थिक सहायता मिली है और न ही किसान दुर्घटना बीमा का ही कुछ पता चल रहा है और न ही सरकार की तरफ से ग्राम सभा मे आई किसी भी योजना का लाभ भी हमे अभी तक नही मिला गांव में स्वच्छता अभियान के तहत बन रहे इज्जत घर भी हमे नही मिला जबकि वही आस पास लोंगों का बन गया है।

इस बावत बात करने पर ग्राम प्रधान महंथराम ने बताया कि बी पी एल सूची में नन्दलाल का ही नाम था अब उसके स्थान पर शालिनी का नाम भेज गया है स्वीकृति मिलते ही बच्चियों को अवश्य इज्जत घर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बावत बात करने पर जयसिंहपुर तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल ने कहा कि मामला सज्ञान में अब आया है जल्द ही अनाथ बच्चों को शासन स्तर की सारी सहायता दिलवायी जायेगी।

pnn24.in

Recent Posts