हरिशंकर सोनी
धनपतगंज। कानून गो सर्किल पीपर गांव में भू माफियाओं पर राजस्वकर्मी मेहरबान नजर आ रहे है।भरसड़ा स्थित खादगड्ढे की सुरक्षित जमीन पर ट्वेबबेल लगाकर शिकायत के बाद भी दबंग भू माफिया पर कार्यवाही का बूता स्थानीय राजस्वकर्मियो में नही है।
मामला भरसड़ा के पूरे जोधई गांव का है।गांव स्थित गाटा 313 जो खाद गडढे की सुरक्षित जमीन है।उस पर गांव के ही नगेसर उर्फ भगई ने कब्जा कर मसीन लगा ली।शिकायत पर हल्का लेखपाल ने बिना जांच ही रिपोर्ट प्रेषित कर दबंग भू माफिया की मदद ही नही की बल्कि अपने उच्चाधिकारियों को भी गुमराह कर शासन की मनसा पर सवाल खड़ा कर दिया है। जबकि सरकार सख्त आदेश है कि घूर गड्ढे, तालाबों आदि की जमीन पर अवैध अतिक्रमण फौरन हटाया जाये।
फिर भी राजस्व कर्मचारियों के सिर में जूं तक नही रेंग रहीं है। जहाँ एक तरफ क्षेत्र में बढ़ते जमीनी विवाद में खूनी रंजिस उत्पन्न हो रहीं है राजस्व विभाग सिर्फ़ खानापूर्ति कर लेनदेन के चक्कर में हाथ धो कर पड़ा रहता है अबैध कब्जे की यह बानगी अकेली नही है इसी तरह रामनगर खारा, पीपरगाव,चन्दौर, समेत दर्जन भर गाँवो में भू माफियाओं की सक्रियता से जहाँ सरकारी भू सम्पदा खतरे में है वही ये अतिक्रमणकारी हल्का लेखपाल की कमाई का जरिया भी बने है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…