इदुल अमीन
वाराणसी। शहर के नई सड़क इलाके में आज देर रात गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। घायल को इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय लाया गया जहा बेहतर इलाज हेतु उसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस घंटना में शामिल अपराधी की खोजबीन में छापेमारी कर रही है। पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार घायल युवक रेडीमेड वस्त्रो का काम करता है। आरोपी क्षेत्र का कुख्यात है। क्षेत्रीय चर्चाओं और परिजनों के आरोपों के अनुसार क्षेत्र में एक दबंग अल्ताफ उर्फ़ अल्ताफ गुंडा का भाई भन्टू क्षेत्र का कुख्यात है। दोनों भाई के ऊपर कई मामले दर्ज है। क्षेत्रीय चर्चाओ और परिजनों के आरोपों के अनुसार भन्टू ने अपना दबदबा कायम रखने के लिये गोली चलाई जो युवक को जाकर लगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों के बताये अनुसार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु लगातार दबिश दे रही है, मगर अभी तक सफलता हाथ नही लगी है। घायल युवक की स्थिति में सुधार है और वह अब खतरे से बाहर है। युवक को क्यों गोली मारी गई इसका जवाब भी पुलिस तलाश रही है और थाना प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा स्वयं टीम को लीड कर रहे है। पुलिस की पहली प्राथमिकता आरोपी की गिरफ्तारी है।
पहले भी दबदबा कायम करने को चली है गोली
क्षेत्र में दबदबे को कायम रखने के खातिर इसके पहले भी कई बार इस प्रकार के कांड अपराधियों और दबंगों के द्वारा अंजाम दिया जा चूका है। तीन थानों के बॉर्डर पड़ने वाले इस इलाके में सबसे ताज़ा मामला बीती ईद के दो दिन पहले रात में भरी मार्किट में गोली चलना था। वह घटना स्थानीय बिल्डर और कुछ दबंगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमे एक युवक घायल हुआ था। मामले में चौक थाना में मुकदमा पंजीकृत हुआ था और दोनों पक्षों यानि गोली चलाने वाले और गोली खाने वाले के तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ था।
मामले की विवेचना में गोली जिस पक्ष पर चलाने का आरोप था उस पक्ष के खिलाफ दर्ज मुक़दमे में तीन मुख्य लोगो का नाम चार्जशीट से पुलिस द्वारा विवेचना में काट देने की बात क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बना रहा। उस मामले में आज भी क्षेत्रीय चर्चाओं के अनुसार पुलिस की भूमिका को लोग संदिग्ध कहते है। जबकि मुख्य मार्केट में जब ईद की खरीदारी अपने शबाब पर थी और मार्किट में भीड़ काफी थी उस समय हुई घटना कोई बड़ा हादसा कर सकती थी। यह तो क्षेत्रीय व्यापारियों और क्षत्रिय जनता का सफल प्रयास था कि कोई अन्य अप्रिय घटना इस घटना के सम्बंधित नही हुई अन्यथा क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति भी हो सकती थी क्योकि जब यह काण्ड हुआ था तब क्षेत्र में अच्छी खासी भीड़ थी जो खरीदारी करने शहर के और दूर दराज़ के इलाको से आये थे। इसी प्रकार एक रेस्टुरेंट संचालक द्वारा गोली काण्ड भी ख़ास चर्चा का विषय बना हुआ था।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…